Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गीडा स्थित आई जी एल फैक्ट्री में मजदूर की मौत परिजनों ने मुख्य गेट पर शव को रखकर किया प्रदर्शन



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।गीडा क्षेत्र में स्थित इंडियाग्लाइको लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मजदूर की अपरिहार्य कारणों से मौत हो जाने के कारण परिजनों ने मृतक का शव गेट पर रख कर घंटों किया प्रदर्शन। बताते चलें कि राजकुमार गिरी उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन निवासी जूडियान सहजनवा थाना गीडा के निवासी है जो कि लगभग 10 वर्षों से आईजीएल में कार्य कर रहा है । आज कार्य मुक्त होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद से ही परिजन खोज में लग गए। पर सुबह तक कोई भी जानकारी नहीं मिली ।वही लावारिस हालत में कल शाम को आईजीएल के बगल में मृतक की शरीर मिलने से मृतक के परिवारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों के साथ गांव के लोगों की भीड़ आईजीएल पर इकट्ठा होने लगी परिजनों ने मृतक का शव आईजीएल के मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे ।वही सूचना मिलते ही स्थाई जनप्रतिनिधि तथा सहजनवा के बसपा के विधायक प्रत्याशी सुधीर सिंह भी पहुंच गए और परिजनों के साथ मिलकर आईजीएल के प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए मृतक के परिवार को सांत्वना राशि के साथ परिवार के भरण-पोषण के हर महीने पेंशन देने की बात कही ।वहीं मृतक के बेटे विशाल को अस्थाई नौकरी पर रखने की बात कही गई जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हामी भरी गई जिसके बाद मृतक के परिवार संतुष्ट नजर आए और परिजनों द्वारा गीडा थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दिया गया है ।मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सुधा गिरी के साथ-साथ दो बच्चे भी हैं जिसमें से 1 बच्चे की मृत्यु कुछ वर्ष वाले हो गई है मौके पर सीओ कैंपियरगंज नायब तहसीलदार सहजनवा गीडा थाना प्रभारी सहजनवा थाना प्रभारी सपा प्रत्याशी यसपाल रावत तथा सहजनवा चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728