Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महिला वनरक्षक पर धन उगाही का आरोप वीडियो वायरल




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।वन विभाग सहजनवा पर तैनात एक महिला वन रक्षक पर कार्रवाई करने का धमकी देने और जबरन धन उगाही करने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। विभाग के जिम्मेदार मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच  कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है।
    वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया है कि डम्फर पर राख लादकर प्लाट पर ले जा रहे एक चालक को रोक कर महिला वन रक्षक ने तीन हजार की धन उगाही किया। और धमकी भी दिया है कि धन नही देने पर कार्रवाई कर दी जायेगी। दूसरे वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया कि एक व्यापारी पिकप पर यूकोलिप्टस की लकड़ी लाद कर गीडा फैक्ट्री में ले जा रहा था। फोरलेन पर पिकप रोक लिया गया। और कार्रवाई करने की धमकी देने पर दो हजार की वसूली  किया गया। कोई रसीद भी नही दिया गया। फोरलेन पर होटल चलाने वाले एक व्यक्ति के दो मजदूरों को पकड़ कर वन रेंजर लाया गया। मजदूरों को छोड़ने के एवज में सात सौ रुपये की वसूली की गयी। जिसका वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ है। यही नही जीरो प्लाइंट के पास साइकिल का पंचर बनाने वाले एक गरीब को नही बक्सा गया। उसे भी हड़की भड़की दे कर सात सौ रुपये की वसूली करने का मामला आया है पूर्व में तैनाती के दौरान महिला वन रक्षक चर्चित रही है। एक विवाद के दौरान स्थानांतरण होने के बाद फिर वापसी हुई है।
    महिला वन रक्षक ने बताया कि धन उगाही का आरोप बेबुनियाद है। जो वसूली की गयी है उसका जुर्माना रसीद कटा हुआ है।
    इस बाबत डीएफओ विकास यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728