Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देवरिया ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न

    देवरिया। बाँसगाँव सन्देश। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई देवरिया सदर की एक आवश्यक बैठक एसबीटी पब्लिक स्कूल बखरा  गौरी बाजार के परिसर में तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुराने सदस्यों का रिन्यूअल और नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया। संगठन को किस प्रकार प्रभावी बनाया जाए उसके निमित्त मुख्य रूप से दिनेश यादव,  विनोद मिश्र, राजेंद्र सिंह, नागेंद्र नाथ शर्मा, जेपी राव, कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में पत्रकार और पत्रकारिता के बीच जो काफी अंतर है। उसको भरने की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में हम सभी पत्रकारों को अपने दायित्वों के प्रति जागरूक होकर पूरी तन्मयता के साथ खबरों का उल्लेख करें और पत्रकारिता जगत में जो गिरावट आई है उस गिरावट को समाप्त करने में अपने दायित्वों का बड़ी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। अंत में कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी पत्रकार साथी इस चुनावी महासमर में अपनी लेखनी को यथावत जारी रखें। साथ ही साथ संगठन उनके हिफाजत के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उनके सुरक्षा वह मान सम्मान की जिम्मेदारी संगठन के ऊपर रहेगी। आप सभी किसी घटनाओं का जिक्र अपने पत्रकारिता में पूरी तन्मयता के साथ करें जो आगे समाज में उस का संदेश सही मायने में जाए कहीं आप पत्रकार और आपकी पत्रकारिता दोनों शर्मसार ना हो ऐसी खबरों से बचें। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र,  दिनेश यादव, विनोद मिश्रा, भारत भूषण मणि त्रिपाठी, आदित्य मिश्रा, नवनीत मिश्रा, सत्येंद्र कुमार दुबे, हरेंद्र मणि त्रिपाठी, बृजेश मणि त्रिपाठी, भीम प्रसाद, अमित सिंह, विनय द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह, डॉ हरिश्चचंद्र मिश्र, एम एन त्रिपाठी, रंतिदेव त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व संचालन महामंत्री डॉ हरिश्चचंद्र मिश्र ने किया और आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण एसबीटी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एमएन त्रिपाठी ने स्वागत किया।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728