Header Ads

ad728
  • Breaking News

    10 मार्च को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया जाएगा मतगणना -डीएम



    *पोस्टल बैलट का मतगणना के बाद किया जाएगा ईवीएम का मतगणना*

    गोरखपुर सहजनवा बांसगांव संदेश। विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय कला संकाय दीक्षा भवन में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार  सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना होगी आए हुए मतपत्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद प्रेक्षक  व प्रत्याशियों या उनके एजेंट की मौजूदगी में कराई जाएगी तत्पश्चात ईवीएम की काउंटिंग प्रारंभ की जाएगी। इस बार बैलेट पेपरों के माध्यम से अधिक वोटिग हुई हैं तो पांच सौ बैलेट पेपरों की गिनती के लिए एक मेज लगाई जाएगी। अलग-अलग विधानसभाओं का अलग-अलग काउंटिंग में लगाया जाएगा वहीं, ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभावार 14-14 मेजें लगाई जाएंगी। मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन कर लिया गया हैं। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है यह 10 मार्च को पता चलेगा किस क्रमिक की किस विधानसभा में किस मेज पर ड्यूटी लगाई गई है
    एक मेज पर चार  कार्मिक होंगे एक मेज पर पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगा दिया गया है। प्रत्येक मेज पर उम्मीदवारों के एक-एक अभिकर्ता तैनात रहेंगे। उन्हीं के समक्ष ईवीएम से मतगणना होगी। मतगणना के लिए सिर्फ कर्मचारी को ईवीएम का पावर बटन आन करने के बाद रिजल्ट बटन ही दबाना है और रिजल्ट सामने आ जाएगा।मतगणना के लिए डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसमें बाकायदा कंप्यूटर भी लगाए गए हैं। उधर जब मेजों पर मतगणना चक्र पूरा हो रहा होगा, तो इधर प्रति चक्र का डेटा चुनाव आयोग की साइट पर फीड होता रहेगा। डेटा सेंटर से ही मतगणना की जानकारी लाउड स्पीकर से दी जाएगी। 4126 बूथों की ईवीएम को मतदान के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्ट्रांग  रूम में अर्धसैनिक बलो के सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं।  प्रत्येक स्ट्रांग रूम के कमरे में सीसी कैमरा लगा है जिसकी निगरानी बराबर की जा रही है। 10 मार्च को इंस्टाग्राम से मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के साथ लाया जाएगा मतदान अभिकर्ता व ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों के समक्ष  मतगणना किया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728