Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वन्यजीव के प्रति लगाव रखने वाले 100 विद्यार्थी प्रतिभाएं सम्मानित

    वन्यजीव के प्रति लगाव रखने वाले 100 विद्यार्थी प्रतिभाएं सम्मानित

    प्राणी उद्यान का पहला स्थापना दिवस समारोह
    समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने किया सम्मानित
    गोरखपुर। 
    शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले साप्ताहिक स्थापना दिवस समापन समारोह में रविवार को अलग अलग विद्यालयों से विविध प्रतियोगिताओं में शामिल 100 के करीब विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह, प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डा योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल एवं पर्यावरण विद् भुवनेश्वर पाण्डेय ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं शिल्ड प्रदान किया। 
    पोस्टर प्रतियोगिता में ये हुए सम्मानित
    कक्षा 6 से 8वीं तक की पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में आस्था चढ्ढा, मनस्वी और दिव्यांशी पाण्डेय-पुन्या श्रीवास्तव क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही। योगेश्वरी पवार और अमोघ प्रताप सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 9 से 12 तक की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नेहा विश्वकर्मा, आस्था राय, आरती-साक्षी चौरसिया क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। अंजलि श्रीवास्तव, प्रियंका राव को सात्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 6 से 8वीं तक की लाइव पेटिंग प्रतियोगिता में अनामिका सिंह, खुशी सिंह, आकाक्षा सिंह-शालिनी सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं जबकि पलक गुप्ता और योगेश्वरी पवार को सात्वना पुरस्कार मिला। इसी तरह कक्षा 9 से 12वीं तक में अपर्णा त्रिपाठी, शिवम प्रसाद, आस्था राय-रिंपी  साहनी, को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला। राशि पाण्डेय-शरद त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में साकेत कक्कड को उनकी बेहतरीय पेटिंग के लिए अलग से पुरस्कार मिला। 
    प्रश्नोत्तरी में इन्हें मिला सम्मान
    प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 5वीं के छात्रों में रुद्र प्रताप सिंह को प्रथम, अनुराग सिंह को द्वितीय और आयुष उपाध्याय को तृतीय पुरस्कार मिला। दिव्या यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। 6 से 8वीं तक के छात्रों में अर्जुन राज चौधरी, सफल सिंह, दिव्यांश सिंह एवं गर्विता श्रीवास्तव एवं 9 से 12वीं तक की श्रेणी में अंशिका राज चौधरी, तुषित मिश्रा, सुमिता सिंह और आदर्श सिंह को क्रमश: प्रथम , द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार मिले।
    निबंध प्रतियोगिता में ये हुए सम्मानित 
    निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 5 तक में रुद्र प्रताप सिंह, आस्था सिंह, अन्वी सिंह, प्रतिष्ठा सिंह, कक्षा 6 से 8 तक में युविका सिंह, स्वाती सिंह, कविता प्रजापति, नव्या सिंह एवं 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों में अंशिका चौधरी, अंश दूबे, ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक यादव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार मिला। 
    रंगोली प्रतियोगिता में इन्हें मिला सम्मान
    रंगोली प्रतियोगिता में समूह श्रेणी में पिंकी पटेल, दीपशिखा, अद्व्य, युग चोपड़ा प्रथम, शिवम, नेहा, रुपाली, गार्गी को द्वितीय, स्तुति मिश्रा, तनिष्का पाण्डेय, सानिया साहनी एवं खुशबू यादव को तृतीय इसके अलावा दिव्या निषाद, मुस्कान निषाद, अनमोन निषाद को भी तृतीय पुरस्कार मिला। रंगोली प्रतियोगिता में तीन समूहो को सांत्वना पुरस्कार मिला जिसमें समूह प्रथम में दिव्यांशी श्रीवास्तव, गर्विता श्रीवास्तव, तान्या सिंह, माधवी पाण्डेय, रितिका सिन्हा, पलक गुप्ता, समूह दो में शालिनी सिंह, ग्रुप तृतीय में युविका सिंह, रश्मि प्रजापति, कविता प्रजापति और जान्हवी गुप्ता सम्मानित हुई। नृत्य प्रतियोगिता में पंखुड़ी श्रीवास्तव की अगुवाई में रश्मि कुमारी, प्रीति शर्मा, प्रीति यादव, मधु भारद्वाज, सलोनी सोनकर और खुशी कौर को सम्मान मिला।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728