Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शैक्षिक आर्थिक और सामाजिक उन्नयन का मूल आधार है "ई-कामर्स" :- डॉ. कौशल किशोर तिवारी

    *एक दिवसीय संगोष्ठी* 

    *शैक्षिक आर्थिक और सामाजिक उन्नयन का मूल आधार है "ई-कामर्स" :- डॉ. कौशल किशोर तिवारी

    *आत्म अनुशासन के बूते ही विश्व का सिरमौर बनेगा भारत :- सुरेश चन्द्र*

    (गोरखपुर) :- जवाहर नवोदय विद्यालय पीपीगंज गोरखपुर में आयोजित एक दिवसीय "भारत में ई-बैंकिंग अवसर एवँ चुनौतियाँ" विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राजकीय महाविद्यालय सुकरौली कुशीनगर के वाणिज्य विभाग के असि. प्रोफेसर डॉ. कौशल किशोर तिवारी ने कहा कि आज राष्ट्र की आर्थिक सामाजिक शैक्षिक और साँस्कृतिक प्रगति में ई कामर्स का अप्रतिम योगदान है, किसी राष्ट्र के उन्नयन की इबारत उस देश की शैक्षिक आर्थिक और सामाजिक धरातल पर ही लिखी जाती हैं,
     
    समारोह की अध्यक्षता कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चन्द्र ने कहा कि कठिन परिश्रम, अपार धैर्य, और असीम अनुराग के बल पर छात्र जीवन में मनचाहा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, प्राचार्य महोदय ने कहा कि आत्म अनुशासन के बूते ही भारत विश्व का सिरमौर बनेगा l
    एक दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अपर्ण और द्वीप प्रज्जवलन से हुआ l
    विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, प्रतिक-चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया l
    स्वागत भाषण व अतिथि परिचय विद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. सुमेधा पाण्डेय ने किया l
    समारोह का संचालन विद्यालय के वाणिज्य शिक्षक अजय तिवारी ने किया, आभार ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया l
    सरस्वती वंदना और स्वागत गीत जन्नत, विद्या, अंकिता, शालिनी, सविता, सभ्यता, प्रमिला आदि छात्राओं ने किया l
    समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, राज नारायण लाल, विनोद पाण्डेय, अमनदीप तनेजा, महेश तिवारी, रवि प्रकाश, उदय नाथ यादव, लव कुमार शर्मा, डॉ. रामानुज पाण्डेय, के के दुबे आदि  का उपस्थिति व संबोधन सराहनीय रहा, इसके अलावा उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं वाणिज्य वर्ग के सभी छात्र उपस्थित रहे l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728