Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने दिया बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा

    अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने दिया बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा

     अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने संत पुष्पा सिनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढा,हाटा, कुशीनगर में एक सेल्फ डिफेंस क्लासेस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मुंबई से आए ट्रेनर नीलेश सोनकर और मास्टर सिफू के साथ मिलकर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम के दौरान पाखी जी ने कहा की  "लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा बचपन से ही देनी चाहिए, लड़कियों को कमजोर समझने वाले लोगों के लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है ताकि लोग ये ना कहे की तुम लड़की हो यहां मत जाओ वहां मत जाओ। इसलिए लड़कियों को पहले सेल्फ डिफेंस सिखना होगा, मेंटली स्ट्रांग होना होगा ट्रेनिंग में दी जा रही टेक्निक के जरिए।"
    साथ ही नाइन कंपनी के जरिए पाखी हेगड़े के सहयोग से लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रिब्यूशन किया गया 
    कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर अनमैरी ने सबको धन्यवाद दिया।
    इस कार्यक्रम को युवा कवयित्री भावना द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया साथ ही कार्यक्रम में मौजूद रहें युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी,संत पुष्पा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर जोयसी, सिस्टर अनूपा, गोरखपुर की सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ प्रियंका वर्मा व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728