Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीआईटी मे आयोजित हुआ बुध्दा से कबीर तक विषय पर विचार गोष्ठी



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय निसंदेह ढाई शब्द में दुनिया जीतने की क्षमता होती है क्योंकि दुनिया पर राज करना और दिलों पर राज करना यह दोनों अलग-अलग पहलू हैं दुनिया पर राज हम ताकत के बल पर कर सकते हैं लेकिन वह अस्थाई होता है जबकि प्रेम से आप दुनिया को जीतेंगे तो वह स्थाई भाव युक्त होता है इसका जीता जागता उदाहरण महात्मा गांधी हैं जिन्होंने अहिंसा व प्रेम के हथियार से भारत को आजाद कराने में अग्रणी भूमिका अदा की है क्योंकि हिंसा दुर्व्यवहार व द्वेष का परिणाम क्षणिक सत्ता देना होता है स्थायित्व नहीं होता और किसी भी बड़े आंदोलन को चलाकर उसमें सफलता प्रेम के कारण ही प्राप्त की जा सकती है । बुद्धा  इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर में आयोजित बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम ढाई आखर प्रेम का विषय पर बोलते हुए देश के जाने-माने पत्रकार व समाजसेवी श्री मनोज कुमार सिंह व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शांडिल्य ने कही।
     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल ने कहा बुद्ध व कबीर का इस पूर्वांचल कि धरा से वास्ता रहा है ।बुद्ध व कबीर को जात-पात के बंधन में नहीं बांधा जा सकता बुद्ध व कबीर एक विचार है ।सिकंदर व हिटलर ने दुनिया के बड़े भूभाग पर अपना परचम लहराया लेकिन आज दुनिया हिटलर को एक क्रूर शासक के रूप में ही स्वीकार करती है जबकि महात्मा गांधी,बुद्ध, कबीर, गुरु नानक देव आज भी सैकड़ों वर्षो से हम सब के मानस पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए आज भी अपने विचारों के कारण जीवित हैं। बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट द्वारा संचालित यह एक मिशन है जनमानस तक लोगों को महात्मा बुद्ध व कबीर के विचारों को पहुंचाने का कबीर जैसा खरी-खरी कहने वाला शायद ही कोई हो जिन्होंने मुगल शासन के दौरान भी यह कहा कि काकर पाथर जोड़ कर मस्जिद दिया बनाएं ता पर मुल्ला बाग दे क्या बहरा हुआ खुदाय अपने शब्दों के माध्यम से जहां उन्होंने मुस्लिम  समुदाय पर प्रहार किया तो हिंदू समुदाय के लिए भी कहा पाहन पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहाड़ तासे चक्की है भली जी का पीसा खाए संसार यह सब कहने की क्षमता मात्र कबीर में ही थी महात्मा बुद्ध के  शांति के संदेश निसंदेह पूरे विश्व के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में मौजूद हैं विश्व के अनेकों देशों में महात्मा बुद्ध संबंधी विषय शिक्षा में शामिल है ।
    कार्यक्रम में आदित्य आदर्श के ग्रुप द्वारा निर्गुण भजन व जीवन की सच्चाई से अवगत कराने वाले कबीर के गीतों पर बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट द्वारा बैंड की प्रस्तुति भी प्रभावशाली रही। कार्यक्रम के सूत्रधार शैलेंद्र कबीर द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई साथ ही साथ आदर्श आदि के द्वारा यूट्यूब चैनल पर चुनरिया में लगा दाग गीत का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम में शैलेंद्र कबीर, रहमान साहब ,देवयानी, डॉ मार्कंडेय सिंह,एहराज सहित सैकड़ों की संख्या में संस्थान के पदाधिकारी विभागाध्यक्ष शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728