Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महाशिवरात्रि के पर्व पर कुशरही में लगा भक्तों का तांता

    बांसगांव सन्देश । देवरिया ।  देवरिया के  ग्राम सभा कुशहरी में महाशिवरात्रि के पर्व पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब आपको बताते चलें कि आज महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों पर भक्तों की भीड़ दिखी । लोगों का श्रद्धा बताया जाता है कि  यहां एक भक्त संत थे जिन्होंने बहुत दिनों तक भगवान शिव की पूजा की और भगवान प्रसन्न होकर वहां प्रकट हुए  यहां के मंदिर के संचालक दामोदर बाबा संत मुरारी बाबा से जब बात हुई उन्होंने बताया 2000 वर्ष पहले का मंदिर है ।  एक पौराणिक कथा के अनुसार कहा जाता है कि शिकारी शिकार करके अपना भरण पोषण करता था वह महाशिवरात्रि के दिन शिकार ढूंढने के लिए जब वह गया तो एक पेड़ के ऊपर चढ़ गया जो पेड़ बेल का पेड़ था 
    अचानक उसने एक  हीरन को देखकर जब वह अपना धनुष बाण निकाला तो उसके शरीर से बेल के पत्ते पर धक्का लगा तो बेल के पत्र पर से जल गिरा शिवलिंग पर भोलेनाथ प्रकट हो गया उसी समय से शिकारी शिकार करना छोड़ दिया और धर्म की भावना उसके अंदर जागृत हुई तभी से यहां पूजन अर्चन सुरु हो गया । 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728