Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नेकी और इमान की राह पर चलने वाले ही असली खुदा के बंदे होते हैं



    नियत साफ रहे और गैर जरूरी चीजों से परहेज करें।

    सारे बुराइयों की जड़ नशा है,इससे नौजवानों को बचना होगा।

    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।अंजुमन गुलामाने हुजूर ताजुश्शरिया कमेटी की तरफ से पिपरौली बाजार के मदरसा अरबिया सदरुल उलूम में  जलसे का आयोजन किया गया।जलसे में शिरकत करते हुए सैयद गुलजार इस्माईल ने कहा कि इस्लाम एक अमन पसंद कौम है, समानता और मानवतावाद इसमें रचा बसा है।आधुनिकता के इस युग में इसके अनुयाई इसको खोते जा रहे हैं ।जरूरत है इसे सजोने की। उन्होंने नौजवानों को गैर जरूरी चीजों से परहेज करने तथा नशा के खिलाफ एक मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सारी बुराइयों की जड़ नशा है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुफ्ती मोहम्मद अख्तर हुसैन क़ादरी अलीमी व  मुफ्ती मोहम्मद अबुल हसन मिस्बाही रहे। जलसे कि अध्यक्षता मो. सकलैन  नात ने किया एव संचालन मौलाना इश्तियाक अहमद ने किया। इस मौके पर मो.अब्दुल्लाह,  मो.मोनिस आलम,अब्दुल माबूद,नज़रे आलम ,मो हाफ़िज़ ,मो. इरफान,मो.इब्राहिम,चाँद अली,मुहम्मद सईद,फैजान, युसूफ आरज़ू, निसार अहमद,अहमद नूर,  आसिफ रज़ा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728