Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठवें चरण में लोगों ने किया अपने मत का प्रयोग





    कौड़ीराम,बांसगांव संदेश।गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में गोरखपुर जनपद में आने वाली 9 विधानसभा में से 327 विधानसभा बांसगांव में सबसे कम 49. 34 प्रतिशत ही वोट पड़े है। ग्राम सभा वासुडीहा और सिसायल में लोगों ने अपने मत का प्रयोग विकास के लिये करने की बात कहीं।। यही हाल लगभग हर ग्राम सभा में रहा।लोगों से पूछने पर विकास को ही आधार मानकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात स्वीकार की। लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर युवा सूर्यान्श सिंह सागर ने बताया कि उन्होंने अपना मत उस को दिया है जो उनके भविष्य को उज्जवल बना सके। स्नातक की छात्रा ऋचा सिंह ने सुरक्षा और रोजगार को आधार मानकर अपने मत का प्रयोग करने की बात कही। ।ग्राम सभा सिसायल में वीरेंद्र सिंह ने बिजली और सड़क की व्यवस्था पर वोट देने की बात कहीं। वासुडीहा निवासी अशोक गुप्ता ने कहा कि सरकार ने मुझे कोरोना काल से अब तक राशन दिया है उसके चलते मैंने वोट किया है। रामनक्षत्र प्रसाद, रोहित कुमार ने बिजली के नाम पर, सरफराज अंसारी ने सरकार की पांच लाख वाली बीमा पर , पवन चौधरी ने श्रम कार्ड योजना और इरशाद अली ने सुरक्षा को आधार मानकर वोट देने की बात कही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728