Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैम्पियरगंज विधानसभा में भारी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब

    लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला

    पूर्व विधायक प्रत्याशी चिन्ता यादव का भी नाम मतदाता सूची से गायब और समर्थकों के साथ हंगामा कर नाराजगी जाहिर किया ।


    कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव संदेश । कैम्पियरगंज विधानसभा के सभी बूथों पर  भारी संख्या में मतदाता सूची में नाम न होने पर लोगों ने हंगामा कर नाराजगी जाहिर किया । लोगों का कहना है कि बी एल ओ की लापरवाही से हम लोगों का नाम गायब कर दिया गया है जबकि  हम लोग ग्राम प्रधान के चुनाव में वोट डाले थे । इस बार हम लोगों का नाम मतदाता सूची में नही है । लोगों का कहना है कि जब बी एल ओ को 6 महीने से वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया जाता है तो किस प्रकार से बी एल ओ ने सर्वे कर वोटर लिस्ट को तैयार किया कि हजारों की संख्या में  लोगों का नाम छूट गया । इस प्रकार की लापरवाही से हम लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया । लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया कि जांच कर उक्त बी एल ओ के खिलाफ कार्यवाही करें । आपको बता दें कि सरकार व चुनाव आयोग ने मतदाता संख्या व वोटिंग पोल बढ़ाने के लिए तमाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से बी एल ओ ने मनमानी कर लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया । ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही का मांग किया गया है । मताधिकार से बंचित होने वाले में संदीप कुमार 23 वर्ष, शोभा 20 वर्ष,  सोनी 25 वर्ष , रत्नेश 20 सहित हजारों  की संख्या में लोग है । उधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व में दो बार से विधायक प्रत्याशी चिन्ता यादव का भी नाम मतदाता सूची गायब होने पर समर्थकों के साथ हंगामा कर कड़ी नाराजगी जाहिर किया । चिन्ता यादव ने भाजपा पर जानबूझ कर नाम कटवाने का आरोप लगाया । उन्होने बताया कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने हमारा नाम मतदाता सूची से गायब करा दिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728