Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पोखरी में नहाते समय दो बच्चे डूब कर मरे चार को बचाया गया






     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।गीडा थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव में स्थित पोखरे में डोंगी नाव पलटने से छह बच्चे डूबने लगे।   बाहर खड़े एक युवक ने तीन बच्चों को तैर कर पानी से बाहर निकाल लिया, एक स्वत तैर कर बाहर आया ।जबकि दो डूब गए। एस डी आर एफ की टीम ने दोनों युवको का शव बरामद कर ली है।और पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।

    गीडा थाना क्षेत्र के बनगांवा ग्राम पंचायत में गांव के पूरब के एक पुराना पोखरा है, जिसमें पट्टे पर मछली पालन होता है।शनिवार को पोखरे की सफाई पट्टा धारक ने कराया था।और डोंगी नाव पोखरे में पड़ी थी। रविवार को दोपहर डेढ़ बजे के आसपास पोखरे के अंदर रखी उसी डोंगी नाव पर सवार हो कर 6 बच्चे पोखरे में कुछ दूर आगे बढ़े कि नाव पलट गई।और नाव में सवार युवराज 12 वर्ष पुत्र अमित, ननिहाल आए 12 वर्षीय सत्यम, हिमांशू 13 वर्ष पुत्र किशोर, चंदन पुत्र सुभाष, आकाश 16 वर्ष पुत्र विशुन दयाल गौड़ तथा नंदेश्वर 18 पुत्र कृष्ण भान पोखरे डूबने लगे। घटना को देख लोगो ने शोर मचाना शुरू किया।तब तक पोखरे के पास मौजूद अनूप गौंड नामक डूबते युवकों को देख कर पोखरे में कूद गया और बांस के सहारे युवराज, सत्यम तथा हिमांशू को पानी से बाहर निकाल कर जान बचा दी। तथा चंदन पुत्र सुभाष अपने से तैर कर बाहर आया।आकाश और नंदेश्वर पानी में डूब गए। घटना पर अधिक संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और 112 नम्बर की सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के साथ ही ग्रामीण आकाश और नंदेश्वर की तलाश करने लगे। काफी प्रयास के बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने एस डी आर एफ को बुलाया। शाम को पौने चार बजे के आसपास आकाश का शव बरामद हो गया और करीब साढ़े 5 बजे नंदेश्वर की भी लाश मिल गई।मौके पर भारी भीड़ के बीच पीड़ित परिवार के रोने धोने  से सभी लोग दुखी हो गए।पुलिस, प्रशासन के अलावा अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।गीडा थाना प्रभारी ने कहा 6 लोग डूब रहे थे।जिसमे 3 को अनूप नामक लड़के ने बचा लिया।एक तैर कर बाहर आया।तथा दो डूबे युवकों की लाश पोस्ट मार्टम के लिए भेज दी गई।
    नायब तहसीलदार ने कहा प्रशासन की तरफ से दोनो युवकों के परिवार को चार -चार लाख रु अलग अलग सहायता के रूप में दिए जायेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728