Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मौखिक परीक्षाओं से आरम्भ हुई परिषदीय परीक्षाएं




    गोलाबाजार गोरखपुर 22 मार्च।गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की परीक्षाएं कोरोना काल के पश्चात पहली बार प्रदेश स्तर पर एक समय-सारिणी के अनुसार आयोजित हो रही है। जिसका शुभारम्भ कक्षा एक से पाँच तक की सभी विषयों की मौखिक परीक्षाओं के साथ हुआ।जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय मदरहा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया की आज कक्षा एक से पाँच तक की सभी विषयों जैसे हिन्दी गणित अंग्रेजी सामाजिक विषय संस्कृत आदि की मौखिक परीक्षाएं हुई और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति भी रही।  तथा कल से लिखित परीक्षाएं समय -सारिणी के अनुसार आयोजित होंगी तथा विद्यालय में दो पाली में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी तैयार कर ली गई है।जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और इस सत्र की वार्षिक परीक्षाओं के क्रम में कोड़ार बघोर नीबी दूबे झझवाँ रजौली खुर्द मदरिया मरचीपार खुर्द परसिया चिलवा पटौहाँ रानीपुर ककरही आनन्दगढ़ सहित आदि गोला ब्लॉक में स्थित सभी प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों पर मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया।

    इस मौखिक परीक्षा के सकुशल आयोजन में विनयकान्त शर्मा शिखा प्रजापति विद्याभूषण आदि का सहयोग रहा ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728