Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महामंत्री के एल गुप्ता ने संजय त्रिपाठी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर आगमन पर स्वागत किया

    गोरखपुर
    दिनांक 25.03.2022 को एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री के एल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्री संजय त्रिपाठी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक(PCOM)से मिला। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त महामंत्री ओंकार सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्नी लाल गुप्ता केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव रहे।महामंत्री के एल गुप्ता ने श्री संजय त्रिपाठी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर आगमन पर स्वागत किया तथा कहा कि मैं आपके पास विलंब से आया जिसका मुझे खेद है क्योंकि इधर अस्वस्थ चल रहा था महामंत्री ने PCOM महोदय के समक्ष दो मुद्दों को रखा।
    1. पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के स्टेशन मास्टर को MACP के अंतर्गत अग्रेशन का आदेश काफी विलंब से निकल रहा है वर्ष 2019 में MACP का लाभ पाने वाले स्टेशन मास्टर को आदेश 2021 में निकाला गया उसमें भी लगभग 61 स्टेशन मास्टर जो वाराणसी मंडल के थे उनको एम एसीपी का लाभ नहीं मिला क्योंकि उनका गोपनीय रिपोर्ट नहीं था जबकि गोपनीय रिपोर्ट प्रशासन द्वारा ही दिया जाता है महामंत्री ने कहा कि GM/PNM में निर्णय हुआ था कि कैडर क्लर्क अधिकारी के अंतर्गत इंक्रीमेंट रोल रखा जाता है वह एक रजिस्टर खोलेगा जिसमे 10:20:30 के बाद MACP की तिथि दर्ज होगी। जिससे यह पता चल जाये कि उनका MACP कब DUE है तथा समय से कार्यवाही किया जा सके पर इसका पालन नही हो रहा है।
    2.यातायात से जुड़े लेबल क्रासिंग गेट जहाँ परिचालन विभाग के कर्मचारी गेट मैन के रूप में कार्यरत है। IRPWM में प्राविधान है कि लेबल क्रासिंग गेट पर TUV 50000 से ज्यादा है वहाँ गेट मैन की ड्यूटी 8-8 घंटे की होगी। अगर ड्यूटी 12 घंटा करेंगे तो उन्हें डबल रेस्ट दिया जाएगा पर इसे लागू नहीं किया जा रहा है।
    PCOM ने कहां कि हम तीनों मंडल के सीनियर डीओएम को इस कार्य पर लगा लगाऊंगा तथा समस्या उचित है और इसका लाभ रेल कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728