Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विजय आनंद रोड शो कर जनता से मांगा समर्थन



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। पूर्व की सरकार ने केवल जनता को ठगा है चाहे भाजपा हो सपा हो कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी हो केवल जनता को झूठे और लुभावने वादे कर ठगने का कार्य किया है। सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में जिस भी पार्टी का विधायक रहा है वह केवल अपने निधि का बंदरबांट किया ।विकास कार्य पूरी तरह ठप रहा ।पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार लूट कसोट बलात्कार चरम सीमा पर रहा है ।कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है ।उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो विधानसभा सहजनवा में विकास की गंगा बहेगी। सड़क शुद्ध पानी बिजली में मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। हमेशा जनता के सुख दुख में शामिल रहूंगा। आप पार्टी मुखिया ने जो वादा किया है सरकार बनने पर पूरा करेगी। उक्त बातें विधानसभा सहजनवा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय आनंद उपाध्याय ने दर्जनों गांव से रोड शो निकालकर जनता के समर्थन मांगते हुए कहीं। रोड शो सहजनवा जैतपुर नंदापार महुआ डाबर जरल ही उनवल खजनी कटघर सतुआभार हरपुर कट सहरा भीटी रावत जुनिया भीमापार तिलौरा डुमरी निवास से सहजनवा कैंप कार्यालय पहुंचा ।इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728