Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंडिया ग्लाइकाल्स लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक उमाशंकर भरतिया ने अपने प्लांट का किया निरीक्षण



    *सहजनवां गोरखपुर बांसगांव सन्देश। आइजीएल के चेयरमैन व निदेशक श्री उमाशंकर भरतीया  एवं आइजीएल के व्यापार प्रमुख व उत्तरप्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल के साथ आइजीएल प्लांट में बन रहे ग्रेन प्लांट का अवलोकन किया इस दौरान अपने आईजीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री  भारतीया ने कहा कि आई जी एल में निर्माणाधीन ग्रेन प्लांट गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल का लाइफ लाइन होगा उन्होंने जँहा इसकी तेजी से निर्माण पर बल दिया वही पूरी सतर्कता सुरक्षा एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने पर भी जोर दिया इस दौरान आईजीएल द्वारा गीडा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में और सामाजिक दायित्व के साथ *(सीएसआर )* के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे जनसेवा का महान कार्य बताते हुए निरंतर बढ़ते रहने का संदेश दिया संबोधन के वक्त आई जी एल के महाप्रबंधक बृजमोहन ,शैलेश पांडे, शैलेश चंद ,आशीष गुप्ता , एसके सिंह, प्रभात रवि सिंह , अजय त्रिपाठी , विष्णु पांडे , अमित पांडे, आत्मानन्द सिंह  के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कंपनी के प्रबंधक प्रशासन सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य प्रबंध निदेशक को आश्वस्त किया कि हम सब दृढ़ संकल्प के साथ आई जी एल  के बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल के कुशल नेतृत्व में इंडिया ग्लाइकाल्स को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाकर अद्भुत कीर्तिमान स्थापित कर भारतीया जी के सिद्धांतों को एक नए आयाम तक पहुंचाएंगे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728