Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मनोरम झांकियों के साथ निकली शिव बारात



    हर हर महादेव के नारो के साथ भक्तगण नाचते झूमते अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे

    गोला बाजारगोरखपुर 1 मार्च। महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के बिसरा गांव से बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली गई  ।शिव बारात में भक्तगण नाचते झूमते अबीर-गुलाल उड़ाते हुए  हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा । शिव बारात में  विभिन्न प्रकार की मनोरम  झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। जिसमे भगवान शिव पार्वती राम लक्ष्मण माँ जानकी बावन भगवान राधा कृष्ण बजरंगबली भगवान की आदि विभिन्न प्रकार की मनोरम झांकिया सजी रही। स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने झांकी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।भगवान शिव झांकी का शुभारंभ भगवान की पूजा अर्चना व फूलों की वर्षा कर शुरू हुई ।भगवान महादेव की झांकी में बाजे गाजे के साथ बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से झांकी में भजन कीर्तन गाते नाचते शिव भक्तचल रहे थे । इस पावन पर्व पर गांव क्षेत्र के नर नारी व भक्तगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।भगवान शिव की झांकी  ऐतिहासिक शिव मन्दिर बाबा विशेश्वर मंदिर से निकल कर बिसरा गांव का भृमण कर पुनः मन्दिर पहुंचकर  समाप्त हुआ। सनद रहे कि शिव बारात व विभिन्न प्रकार की झांकियों का आयोजन हर वर्ष की भाँति मन्दिर के पुजारी जगदीश मौर्या के नेतृत्व में महाशिवरात्रि महापर्व पर निकाली जाती हैं। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोग शामिल रहते हैं। इस अवसर पर कुश चंद  जय कन्नौजिया अनंत लाल यादव हरेंद्र यादव संजय यादव सुनील श्रीवास्तव हनुमान मौर्य विष्णु कन्नौजिया आकाश जायसवाल संदीप मौर्या सोहन मौर्य अनिल कन्नौजिया धर्मेंद्र चौधरी संजय मिश्रा विनोद शर्मा रोहित मौर्य कन्हैया रावत रामजी उमर मोती राम जी चौहान अभिषेक कन्नौजिया मोहन मौर्य भूषण संजीत अजीत विशाल विकास राजेश मौर्य सहित अधिक संख्या में भक्तगण शामिल रहे । 

    #-1100 दीपों के दीपदान से जगमग होगा बाबा विश्वनाथ का मंदिर

    बाबा विश्वनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों ने मंदिर पर पहुंचकर 1100 दीपो का दीपदान किया। घर घर से लोग हाथों में दीप लिए मंदिर पर पहुंचकर दीपदान किया। मंदिर से मां सरयू तट तक चारों तरफ दीपों की रोशनी ही रोशनी दिखाई दे रही थी इन जगमग दीपो से नदी का वह विहंगम दृश्य देखते ही बनता था और पूरा मंदिर परिसर सतरंगी छटा में समाहित हो गया था। सतरंगी विहंगम दृश्य मानों लग रहा था कि भगवान स्वयं ही अलौकिक रुप में पधारे हैं। श्रद्धालु भक्तों के हर-हर महादेव हर-हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728