Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर धांधली का आरोप






    गोलाबाजार गोरखपुर24मार्च।


    गोला ब्लाक के अहिरौली निवासी छैलबिहारी श्रीवास्तव पुत्र रामभरोसा श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व मानवाधिकार आयोग को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर मनरेगा योजना व आवास आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है तथा कार्रवाई की मांग किया है।

               पत्र में उन्होंने लिखा है कि गांव में आवास आवंटन में काफी अनियमितता बरती गई है।रंजना पत्नी अनुप उर्फ कोदई,महेंद्र हरिजन पुत्र कोदई,अनुराधा पत्नी मुन्नालाल, झिनकी पत्नी तेजन,सावित्री पत्नी रामकुमार, माधुरी मिश्र पत्नी सुनील कुमार मिश्र को आवास आवंटित कर पैसा निकाल लिया गया है।जबकि मौके पर कोई आवास नहीं बना है।दूसरे का निर्मित मकान दिखाकर फोटो खिंचवा दिया गया है।इसके अलावा मनरेगा में भी बेलघाट ब्लाक के बनगांव निवासी सत्यप्रकाश, रेनू पांडेय, उर्मीला, शालू,ज्ञानमती आदि लोगों के खाते में पैसा भेजकर निकलवाया गया है।तथा ग्राम प्रधान ने अपने ही पिता झिनकू ,भाई दिनेश, उमेश, रमेश, दिनेश की पत्नी ललिता, रमेश की पत्नी ममता ,तथा अपनी पत्नी मुन्नी के नाम से मनरेगा योजना के अंतर्गत खाते में पैसा भेजकर निकलवाया है।उन्होंने पत्र के साथ सभी संबंधित साक्ष्य भी संलग्न किए हैं।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि जांच किया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728