Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चिल्लूपारबिधान सभा मे रहा मतदान का हाल छिटफुट घटनाओ के दौरान मतदान शांति पूर्वकहुआ सम्पन्न




    गोलाबाजार गोरखपुर 3 मार्च।विधान सभा चिल्लूपार 328 में मतदान ठीक 7 बजे आरम्भ हुआ। कुल 511 बूथ बने है  22 मॉडल बूथ दो पिंक बूथ नगर पंचायत गोला व बड़हलगंज एवम एक दिब्यांग बूथ प्रा वि गोला पर बना हुआ है।बूथ संख्या 189 परठीक 7 बजे सुबह पहला मत पृथ्वीनाथ तिवारी बूथ संख्या 190 पर जयप्रकाश पांडेय ने दिया। पिंक बूथ  प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या 202  पर ई बी एम मशीन ठीक सवा दस बजे खराब हो गयी।तब तक उस बूथ पर कुल 971 मतो में 254 मत पड़ चुके थे।दस बजकर पचास मिनट पर दूसरा ई बी एम मशीन लगया गया।चालीस मिनट तक मतदान अवरुद्ध रहा।एक बजे तक चिल्लूपार बिधान सभा क्षेत्र में 38 प्रतिशत मत पड़ चुके है। तीन बजे तक कुल मतदान 47,7प्रतिशत रहा। शाम पांच बजे तक कुल साढ़े इक्यावन प्रतिशत मत दान हुआ।मतदान केंद्रों पर मतदान का क्रम जारी रहा ।शाम छह बजे मतदान समाप्त हुआ ।बूथ अभिकर्ताओं के सामने मत पेटिका शील की गई।रानीपुर बूथ संख्या 189 पर कुल 861 मतो में 572 मत व बूथ संख्या 190  पर कुल 653 मतो में 382 मत पड़े।मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के तैनात होने से मतदाताओ ने चुनाव आयोग की भूरी भूरी प्रशंसा किया।मतदान शांति पूर्वक चलता रहा ।गाँव मे बहुत से लोगो का नाम मतसूची मे न होने के कारण मतदान से बंचित हो गए ।जिसका मुख्य कारण बी एल ओ की शिथिलता बताई गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728