Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाज व ग्रामीण को जगाने का कार्य करते है पत्रकार : शिवशंकर शाही



    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम


    ब्रहम्पुर गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश। पत्रकार ही सबको जगाने का कार्य करते हैं और समाज के सजग प्रहरी भी है। अगर पत्रकार न रहें तो सबको कुछ पता ही नहीं चल पायेगा।
              उक्त बातें वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन डा० शिवशंकर शाही ने नई बाजार में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने आगे कहा कि समाज में पत्रकार ही एक ऐसे सूचना तंत्र है जो किसी भी सूचना को सबको समाज में होने वाले सभी कार्यों को बता देतें है। अगर यह नहीं रहता तो किसी को कुछ पता नहीं चल पाता। यहां होली मिलन समारोह में जो प्रेम भाव देखने को मिल रहा वह बडी़ बात है।यह पारम्परिक होली कम देखने को मिलता है। अखिल भाग्य महाविद्यालय रानापार के प्रबन्धक डा सुधीर राय ने कहा कि गांव व क्षेत्रों में पहले पत्रकारिता की बहुत कमी थी। गांव व क्षेत्रों में पहले कोई बात हो जाती थी तो शहर से पत्रकार आकर खबर कवरेज करते थे। अब तो काफी जागरूकता आ गया है। गांव व क्षेत्र की खबरें अब गांव के ही पत्रकार कवरेज कर रहे हैं। अगर पत्रकार न रहे तो आज बहुत सी बातें लोगों को पता नहीं चल पायेंगीं।इस तरह के  होली समारोह का आयोजन सबको करना चाहिए। यह कार्यक्रम करके पत्रकार लोगों ने एक नयी मिशाल पेश किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन विरेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन का आज यह कार्यक्रम देखकर काफी प्रसन्नता हो रहा है। मैं प्रदेश नेतृत्व के तरफ से सभी को बधाई दे रहा हूं। कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश गोविन्द राव, जिलाध्यक्ष डा० बिपिन शाही, खजनी अध्यक्ष रामअशीष तिवारी, गोला अध्यक्ष बृजनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर संगम नाथ तिवारी, अजय कुमार जायसवाल, शक्ति ओम सिंह, अनुज सिंह, शैलेष पाण्डेय, पदमाकर मिश्रा, मनोज मिश्रा, आकाश सिंह, दुर्गा सिंह, अब्दुल गफ्फार खां, भुवनेश्वर दूबे, जयप्रकाश यादव, कमलाकांत दूबे, धर्मेन्द्र कुमार, डा० रंजीत शुक्ला, अनिल कुमार जायसवाल, संजय कुमार जायसवाल,  अजय कुमार साहनी, डा० अशोक यादव, बृजेश पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा०  सुधीर राय व डा० अनिल शाही रहे। अध्यक्षता ललित मोहन त्रिपाठी व संचालन नागेन्द्र शर्मा ने किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728