Header Ads

ad728
  • Breaking News

    20 ख्यातिलब्ध पुरातन छात्रों को सम्मानित करेगा डीडीयूजीयू


    गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पहले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बुधवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में पुरातन छात्र प‌रिषद के सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में हुआ।
    कुलपति ने कहा कि (31 अप्रैल से 2 मई ) तीन दिवसीय पुरातन छात्र सम्मेलन के पहले दिन 30 अप्रैल को गोरखपुर और आसपास के पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश, विदेश ख्यातिलब्ध पुरातन छात्र शामिल होंगे। 2 अप्रैल को विभागीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। पुरातन छात्र सम्मेलन में शामिल होने वाले 20 अतिवि‌शिष्ट पुरातन छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डिस्टिंग‌विश एल्यूमिनस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सभी विभाग अपने अपने पुरातन छात्रों के नाम की सूची उपलब्ध करा दें।  जल्द से जल्द इंफार्मेशन ब्राशर को तैयार करने के साथ कार्यक्रम की थीम और आयोजित होने वाले तकनीकी सत्रों का खाका भी तैयार कर लें। बैठक में  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित करने के साथ ही तीनों दिन के अलग अलग शिक्षकों को समन्वयक बनाया गया। पहले दिन के पुरातन छात्र सम्मेलन के समन्वयक प्रो संजय कुमार बैजल, दूसरे दिन के प्रो अजय ‌सिंह और तीसरे दिन की प्रो अनुभूति दुबे होंगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728