Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पीआरवी 321 के प्रयास से अर्धरात्रि को अभ्यार्थी का मिला एडमिट कार्ड किया वापस

    *पीआरवी 321 का सराहनीय प्रयास*

    *बीएड के अभ्यर्थी का मूल एडमिट कार्ड राप्तीनगर के दुकान पर छूट गया था*

    *पीआरवी 321 के प्रयास से अर्धरात्रि को अभ्यार्थी का मिला एडमिट कार्ड*



    गोरखपुर । जिले की पुलिस कितनी संवेदनशील है इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात करीब 12:03 पर डायल 112 पर कॉलर सागर राय ने सूचना दिया कि उसका B.Ed का एडमिट कार्ड मूल प्रति राप्तीनगर चौराहे पर फोटोकॉपी की दुकान पर छूट गया है दुकानदार दुकान बंद कर चला गया है दुकानदार के फोन पर एक बार फोन करने के बाद उसने फोन को स्विच ऑफ कर दिया है उसके घर के पते की जानकारी नहीं है एडमिट कार्ड ना मिलने से रविवार की सुबह जनपद मऊ में B.Ed का उसका पेपर छूट जाएगा। इस सूचना को पीआरबी 321 के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद कांस्टेबल यशपाल यादव हेड कांस्टेबल अवधेश मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए कालर सागर राय की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिक से दुकानदार का संभावित पता अर्धरात्रि को पता किया और रेल विहार प्रथम ने जाकर अथक प्रयास के बाद आखिर दुकानदार के घर पीआरबी की टीम पहुंची और दुकानदार को रात में ही लेकर दुकान पर आई और अभ्यार्थी का एडमिट कार्ड उसे सुपुर्द किया गया अभ्यार्थी ने पीआरवी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की और कहा कि गोरखपुर की पुलिस  के प्रयास की वजह से आज उसका भविष्य खराब होने से बच गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728