Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ABSAP पदाधिकारियों ने शहीद उद्यान में स्थापित शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया

    उत्तरप्रदेश /हरदोई l अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर के नेतृत्व में शहीद उद्यान में एकत्रित होकर जलिया बाग में क्रूर अंग्रेजी साम्राज्य द्वारा किया गया नरसंहार मैं शहीद हुए सैकड़ों मां भारती के वीर सपूतों के बलिदानों की याद में उनके शौर्य त्याग स्वतंत्रा संग्राम के हवन कुंड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद उद्यान में स्थापित शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गगनभेदी जयघोष के साथ राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया!
    पुष्पा अर्पित करने के उपरांत संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा जलियांवाला बाग में क्रूर अंग्रेजी साम्राज्य के अधिकारियों ने मां भारती की धरती को खून से लाल कर दिया था जिसमें लगभग 500 मां भारती के वीर सपूतोंने अपना बलिदान दिया था आज उनके त्याग शौर्य बलिदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता जिसका बदला मां भारती के परम भक्त महान क्रांतिकारी उधम सिंह ने इंग्लैंड जाकर नरसंहार के दोषी अधिकारी को मौत के घाट उतार  लिया था हम सभी उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हैं
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव ,प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ महेश प्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव , राष्ट्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह, हरदोई जनपद के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी, अधिवक्ता अमर अवस्थी ,प्रदेश संयुक्त सचिव राम लखन गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सिंह राजा ,श्रीकांत त्रिवेदी ,संजय बाजपेई ,सभासद मनोज त्रिवेदी, सभासद मुनि मिश्रा, बादशाह सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने बलिदान दिवस में भाग लेकर देशभक्ति को उत्प्रेरित कियाl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728