Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पीएचसी पर हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन






    55 टी.बी. रोगियों को गोद लेकर रचा गया इतिहास

    स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भीड़,1714 मरीजों का हुआ पंजीकरण 

    पीएचसी कौडीराम पर जांच कर वितरित की गई दवाएं

    कौड़ीराम गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। देशभर मे इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर पूरे देश में चल रहे अमृत महोत्सव पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में आयोजित बृहद  आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य  मेला में गोरखपुर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे के निर्देशन, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.रामेश्वर  मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0एन0 प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संतोष वर्मा एवम लैब टेक्नीशियन डॉ विनय श्रीवास्तव के प्रयास से  55 क्षय रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ,धराधाम  प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय एवम समाजसेवी अभिषेक राय गांधी द्वारा गोद लिया गया। गोरखपुर के इतिहास में पहली बार एक साथ सर्वाधिक मरीज गोद लिए गए हैं एवं 15 फाईलेरिया के  रोगियों एवम एक कुष्ठ रोगी को किट वितरण किया गया।स्वास्थ्य
    मेले में 1714 मरीजों का पंजीकरण कर दवाइयां वितरित की गयी। मेले में 15 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
    विभिन्न रोगों के निदान के लिए अलग अलग काउंटर लगे हुए थे। खेल कूद मंत्रालय द्वारा  युवक मंगल दल  एवम महिला मंगल  दलों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। मेले में  सीडीपीओ सुनन्दा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोंद भराई एवम अन्न प्राशन कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख नीता सिंह के आतिथ्य में किया गया।
    मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख नीता सिंह,मारकंडेय राय ,गुलाबरध्वज सिंह उर्फ महन्थ सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर मनोज शुक्ला, डॉ. सौरभ पाण्डेय,अरविन्द पाण्डेय,आदर्श सिंह,अनिल दुबे,डॉ. वैभव शाही, डॉ0 शिवानी सिंह, डॉ सचिदानंद गिरी, डॉ0 मनोज सिंह, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 जोशी, डॉ0शत्रुघ्न सिंह, संजय पांडेय, विनोद सिंह, अनुज कुमार राय, कौड़ीराम ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, रवि राय , मलेरिया निरीक्षक रवि कुमार मल्ल एवम समस्त ए0एन0एम0 ,संगिनी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य विभाग के भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728