Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राम नवमी के अवसर पर निकाली गई विशाल रथ यात्रा


    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।नगर पंचायत सहजनवा में श्री काली मंदिर सजनवा द्वारा बाजार में आज भव्य श्री राम रथ यात्रा निकाली गई ।भव्य यात्रा का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे जागरण पूजन से हुआ ।सुबह 9:00 बजे से राजा राम महा विशेष शृंगार किया गया। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड किया गया ।शाम 5:00 बजे राजाराम नगर भ्रमण के लिए रथ यात्रा निकले ।यह रथयात्रा सहजनवा काली मंदिर रेलवे स्टेशन से मेन मार्केट होते हुए सहजनवा थाने चौराहे से वापस काली मंदिर पर वापस आई। कोरना काल में 2 वर्ष से रथयात्रा नहीं निकल पाने की वजह से श्रद्धालुओं द्वारा इस रथयात्रा को और यादगार बनाने के लिए श्री काली मंदिर युवा समिति द्वारा अयोध्या राम मंदिर की तौर पर झांकी बनाकर रथयात्रा निकाली गई इस भव्य यात्रा में हर साल लगभग हजारों भक्त शामिल होते हैं इस वर्ष भी रथ यात्रा में इसी प्रकार की भीड़ देखने को मिली पिछले 2 साल से पुरोला काल के दौरान lock-down लगने की वजह से यात्रा नहीं निकल पाई 2 साल बाद या भव्य यात्रा आज फिर निकाली गई इसकी सभी तैयारियां वह पिछले एक माह से की जा रही थी जो पूरी हो गई है ।श्री राम रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया इसके लिए कई रास्तों और घरों के पास लोगों ने स्वागत करने की रंगोली बनाई थी ।इस रथयात्रा में गोरखपुर जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र सिंह विनोद सिंह जिला पंचायत सदस्य शुक्ला मनोनीत सभासद गोपाल गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौरव गुप्ता सभासद मनोज जायसवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728