Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। धर्म शास्त्रों में वर्णन किया गया है मनुष्य जीवन को सफल बनाने हेतु ईश्वर की पूजा अर्चना करने से पूण्य की प्राप्ति होती है। अगर वही  भण्डारा कर भूखे ,गरीब,दीन, हीन, दुखियों सहित इंसान आश्रित जानवरों को पेट भर भोजन करा दें तो महा पूण्य की प्राप्ति होती है ।उसी क्रम में पाली क्षेत्र के घघसरा बाजार मंझरिया में स्थित संकटमोचन हनुमान मन्दिर पर मंदिर समिति के मुख्य यजमानों द्वारा सूर्य पुत्र शनि देव तथा भगवान कुन्देश्वरनाथ की मुर्ति स्थापना के साथ साथ हिन्दू नववर्ष पर श्रीराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 16 अप्रैल 2022 शनिवार को हनुमान जयंती पर विशाल महा भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हड़ही,सोनचार, डुमरी, घघसरा कुसुम्हा,नचनी, पनिका थरुआपार,लोहसड़ा सहित कई गांव के बच्चे, बड़े, नौजवान, महिलाओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728