Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एयर फोर्स की मदद से सिविल डिफेंस लड़ाकू विमान व चॉपर से दिखाएगा करतब

    *29 अप्रैल सायकल 7:30 से 8:00  एयर फोर्स की मदद से सिविल डिफेंस लड़ाकू विमान व चॉपर से  दिखाएगा करतब*

    गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में नागरिक सुरक्षा की बैठक कर  विषम परिस्थितियों में आम जनमानस की सुरक्षा कैसे की जाए 29 अप्रैल को तारामंडल सर्किट हाउस चंपा देवी पार्क क्षेत्र में प्रकाश प्रतिबंधित रहेगा उसी दौरान एयर फोर्स स्क्वायड़ लीडर 
     वैभव कुमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर लड़ाकू विमान व चॉपर से अपना करतब दिखायेंगे की विषम परिस्थितियों में कैसे आम जनमानस की सुरक्षा किया जाये। 29 अप्रैल सायंकाल 7:30 बजे 8 बजे तक सर्किट हाउस तारामंडल चंपा देवी पार्क क्षेत्र में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस के 200 से अधिक  वालंटियर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए एयर फोर्स के सहयोग से स्क्वायर लीडर वैभव कुमार के देखरेख में लड़ाकू विमान व चापड़ से उड़ान भर विषम स्थितियों में देश की आंतरिक व्यवस्था को बनाए रखने में समय आने पर अपना अहम योगदान दे सकें क्योंकि इस समय समय पर सिविल डिफेंस के वालंटियर नगर क्षेत्र में होने वाले विपत्तियों में निर्णायक भूमिका निभाते हुए आमजन का सहयोग करने का कार्य करते हैं। नागरिक सुरक्षा संघठन की अहम भूमिका रही है। 1962 में चीन आक्रमण के बाद इसका गठन किया गया था। 24 मई 1968 को अधिनियम लागू किया गया था। आपात स्थितियों से नागरिकों को सतर्क करने और बचाने का प्रशिक्षण प्राप्त है।युद्ध के समय देश में आन्तरिक सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है तथा शत्रु प्रत्येक महत्वपूर्ण नगर पर निशाना बनाने का प्रयास करता है , लेकिन देश के नागरिक अपने परिवार के सक्रिय सहयोग से नगर की सुरक्षा कर सकते हैं । शत्रु निशाने का पता प्रकाश तथा नक्शों द्वारा प्राप्त करता है । यदि हम प्रकाश प्रतिबंध पूर्ण रूप से कर लेते है तो शत्रु कभी भी हमारे नगर को निशाना नहीं बना सकता । इसी उददेश्य से 29 अप्रैल सायंकाल 7:30 से 8:00 तक प्रकाश प्रतिबन्ध लागू किया जायेगा। चीफ वार्डन डॉ संजीव गुलाटी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह डिविजनल वार्डन कोतवाली विकास जालान क्षेत्राधिकारी फायर डीके सिंह सहित नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्य गण मौजूद रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728