Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सोने के आभूषणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

    सोने के आभूषणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

     गोरखपुर। खोराबार पुलिस ने सोने के आभूषणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में
     प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार की टीम द्वारा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त संदीप गौड़ पुत्र स्व0 हरिलाल गौड़ निवासी दत्तरंगवा थाना तितरी बाजार जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता काशीराम आवास कालोनी ब्लाक–जे थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 126/22 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर से पूछताछ करने पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि जनवरी महीने में ग्राम जंगल सिकरी ,  मार्च महीने में ग्राम जंगल सिकरी टोला बिनटोलिया तथा रामगढ़ उर्फ रजही थाना खोराबार से तथा रामगढ़ताल क्षेत्रान्तर्गत अप्रैल माह  में आजादनगर पूर्वी से तथा अप्रैल माह में ही साकेत नगर रामगढ़ताल व मार्च माह में भरवलिया बुजुर्ग रामगढताल से एक बंद मकान में घुसकर पेचकस की सहायता से ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी किया था तथा गीडा से वर्ष 2021 सितम्बर माह में बोकटा चौराहे के पास स्थित एक मकान में तथा वर्ष 2022 जनवरी माह में साईं होटल गीडा के पास स्थित एक मकान में तथा वर्ष 2022 अप्रैल महीने में तेलिया डीह स्थित एक मकान में रात्रि में घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर कुछ नगद पैसा व जेवरात चोरी किया था ।  चोरी किए गए माल व नगद पैसे के संबंध में पूछा गया तो बताया कि नगद पैसा खाने-पीने व नशा पती व कर्जा बांटने में खर्च हो गया है तथा जेवरात के संबंध में बताया कुछ जेवरात राह चलते राहगिरो को बेच कर मैने पैसा खर्च कर दिया है तथा कुछ जेवरात मैं अपने काशीराम आवास कालोनी में अपने कमरे के आलमारी के लाकर में छुपाकर सुरक्षित रखा हूँ। अभियुक्त के कथनानुसार खोराबार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को  लेकर उसके घर जो काशीराम आवास कालोनी में स्थित है पहुँची । अभियुक्त द्वारा घर में घुसकर आलमारी के लाकर को खोलकर एक बड़े पालीथीन के अंदर छोटे-छोटे पीले पालीथीन में  रखे जेवरात को दिखाया जिसे उसकी पत्नी पूजा देवी की उपस्थिति में पुलिस कब्जे में लेकर बारी-बारी खोलकर देखा गया तो  अंगुठी 13 पीस पीली धातु, गले का हार 1 पीस पीली धातु, पेण्डल सेट 01 पीस पीली धातु, मांगटीका 01 पीस पीली धातु, नथिया व लरी 01-01 पीस पीली धातु, कान का झाला 08 पीस पीली धातु, कनौथी 02 पीस पीली धातु, कान की बाली 04 पीस पीली धातु, कान का सुई धागा 08 पीस पीली धातु, कान का टप्स 04 पीस पीली धातु, छोटा टुकड़ा 01 पीस पीली धातु बरामद हुआ । उक्त के संबंध में थाना खोराबार में मु0अ0सं0 24/22 धारा 380,457 भादवि0, मु0अ0सं0 79/22 धारा 380,457 भादवि , मु0अ0सं0 95/22 धारा 380,457 भादवि0 , मु0अ0सं0 126/22 धारा 457,380,411  भादवि तथा थाना रामगढ़ताल में मु0अ0सं0 136/2022 धारा 457,380 भा0द0वि0 ,  मु0अ0सं0 138/22 धारा 380,457 भादवि0 , मु0अ0सं0 142/22 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत है । उक्त मुकदमो में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728