Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल परिसर में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी शिविर का हुआ आयोजन





    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आइजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सही अर्थों में तभी पूर्ण रूप से  सही मायने में विकसित होगा जब घर की महिलाएं स्वस्थ होगी, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है और एक सकारात्मक ऊर्जा पूरे समाज और परिवार को मिलती है। नवरात्रि के पूर्व संध्या पर आईजीएल ने नारी सुरक्षा,,स्वास्थ्य के दृष्टिगत आयोजित शिविर का उदघाटन कम्पनी के बिजनेस हेड ने फीता काट कर किया । शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि आज भारत जब हर क्षेत्र में विकास के बड़े बड़े इतिहास रचता हुआ बड़ी ऊंचाइयों की तरफ तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है किंतु भारतीय समाज मे नारी के स्वास्थ्य को लेकर हम उतना जागरूक नही हैं जितना होना चाहिए। आइंजीएल  पूरे भारत वर्ष की पहली डिस्टिलरी है जहां सबसे पहले  महिलाओं को काम का अवसर सरकार ने दिया,आज कम्पनी में सैकड़ो महिलाएं जहां चौखट से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन बच्चों के पढ़ाई लिखाई व घर के अन्य खर्चे भी वहन करती हैं ,,इस वजह से क्षेत्र में घरेलू हिंसा भी कम हुई है जो समाज के लिए एक बेहद अच्छी व बड़ी उपलब्धि है। श्री एस के शुक्ल जी ने जहां महिलाओं के आत्मनिर्भर होने के अवसर तलाशे वहीं आज उनकी सुरक्षा व बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा से अपनी चिंता से अवगत कराते हुए महिला स्वास्थ्य गोष्ठी के आयोजन का निर्देश भी दिया। आज अंजू फाउंडेशन ने एक शिविर लगा कर महिलाओं को उनके लिए उत्त्तम स्वास्थ्य के गुर बताते हुए बड़े पैमाने पर पैड भी भेंट कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग  किया। अंजू फाउंडेशन की सचिव  सोनिका खरवार ने सकैडो की संख्या में उपस्थित महिलायों को पैड लेने के बारे में बताया और माहवारी के समय में होने वाली बीमारियों से बचने के भी उपाय बताए गए और आइजीएल कि तरफ से कार्यकारी महिला अधिकारी भी उपस्थित थी जिनका नाम इस प्रकार है, साक्षी वैश्य, अविका वर्मा, सुगंधा, वैष्णवी, कविता दुबे ,साक्षी शर्मा, शालिनी पाल, संजू,माया, गुड्डी,खुशबू इत्यादि के साथ सैकड़ो महिला कर्मचारी उपस्थित होकर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त किया।   संचालन  कम्पनी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने किया और शिविर में आई सभी महिलायों और अंजू फाउंडेशन के प्रति आभार  प्रबंधक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्र ने किया ।और शिविर में कंपनी के डॉ के के सिंह के साथ रणधीर सिंह शब्बीर अहमद भी मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728