Header Ads

ad728
  • Breaking News

    माह-ए-रमज़ान में अज़ीम हस्तियों को किया जाएगा याद



    गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान दीन-ए-इस्लाम का 9वां महीना है। जो 3 या 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है। तैयारियां जारी हैं। माह-ए-रमज़ान में मुसलमान नमाज़, रोज़ा, सदका, जकात व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कर अल्लाह को राजी करेंगे। 21, 23, 25, 27 व 29 रमज़ान को शबे कद्र की ताक‌ रातों में खूब इबादत होगी। वहीं मुसलमान रमज़ान में कई अज़ीम हस्तियों का उर्स-ए-पाक मनाकर अकीदत का नज़राना पेश करेंगे। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के इमाम हाफ़िज़ रहमत अली निजामी, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी व कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने बताया कि माह-ए-रमज़ान बहुत अज़मत व बरकत वाला है।

    रमज़ान में इन अज़ीम हस्तियों का उर्स-ए-पाक व यौमे विलादत

    उन्होंने बताया कि 1 रमज़ान को हज़रत सैयदना शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी की यौमे विलादत है। 3 रमज़ान को हज़रत सैयदा फातिमा ज़हरा रदियल्लाहु अन्हा,  हज़रत मुफ्ती अहमद यार खां नईमी, 7 रमज़ान को हज़रत सैयदना अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद रदियल्लाहु अन्हु, 10 रमज़ान को उम्मुल मोमिनीन हज़रत खदीजा तुल कुबरा रदियल्लाहु अन्हा, 13 रमज़ान को हज़रत शैख़ अबुल हसन सिर्री सकती का उर्स है। 14 रमज़ान को उम्मुल मोमिनीन हज़रत सैयदा सफिया रदियल्लाहु अन्हा का उर्स है। 15  रमज़ान को हज़रत सैयदना इमाम हसन रदियल्लाहु अन्हु की यौमे विलादत है। 17 रमज़ान को उम्मुल मोमिनीन हज़रत सैयदा आयशा सिद्दीका रदियल्लाहु अन्हा, हज़रत सैयदा रुकय्या रदियल्लाहु अन्हा व हज़रत ख़्वाजा सैयद नसीरुद्दीन महमूद चराग-ए-देहली का उर्स व यौमे शोह-दाए-बद्र है। 18 रमज़ान को हज़रत मौलाना रेहान रज़ा खा का उर्स है। 20 रमज़ान को फतह-ए-मक्का की तारीख़ है। 21 रमज़ान को मुसलमानों के चौथे ख़लीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अली रदियल्लाहु अन्हु, 22 रमज़ान को हज़रत इमाम अबू अब्दुल्लाह बिन यजीद बिन माजह (सुन्न इब्ने माजह), हज़रत मौलाना हसन रज़ा ख़ां व हज़रत मौलाना सैयद किफायत अली काफी मुरादाबादी का उर्स है। 27 रमज़ान को हज़रत शैख़ बहाउद्दीन‌ सलीम चिश्ती का उर्स है। 29 रमज़ान को हज़रत सैयदना अम्र बिन आस रदियल्लाहु अन्हु का उर्स है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728