Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक महोत्सव का हुआ समापन



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आईटीएम गीडा, गोरखपुर मे चल रहे तीन दिवसीय  सांस्कृतिक, तकनीकी एवं खेलकूद महोत्सव "परंपरा 2022"के समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज सिंह, संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया |
    इस अवसर पर विप्रो, इनफ़ोसिस, टीसीएस,टेक महिंद्रा, सीजफायर, एक्सिस बैंक,एचडीएफसी बैंक, टोयटा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा कराये गति साक्षात्कार मे सफल हुए सैकड़ो छात्रो एवं गेट जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा मे चयनित 3 छात्रों को संस्थान के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
    उक्त अवसर पर अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि मे कहा कि पूर्वांचल मे तकनीकी एवं प्रबंधन क्षेत्र मे सदैव अग्रणी रहा हैं, छात्रों द्वारा प्राप्त किया गया उपलब्धि इस बात का प्रमाण हैं |
     तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव मे आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, तकनीकी एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ मे विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया |जिसमे प्रमुख रूप से सोलो गायन मे नवल्स अकादमी की अनामिका विजेता एवं आईटीएम के देवांश भारद्वाज को रनर अप, ग्रुप डांस मे आईटीएम की प्रेरणा एंड ग्रुप को विजेता एवं ट्रिब्यूट तो डॉक्टर को उपविजेता, मेहंदी मे आईटीएम की श्रेया श्रीवास्तव को विजेता एवं आईटीएम की ही प्रीती सिंह को उपविजेता, टीशर्ट पेंटिंग मे एमएमएमयूटी की विद्या निषाद को विजेता एवं आईटीएम रागिनी शाह को उपविजेता, नेल पेंटिंग मे आईटीएम की अदिति पाण्डेय को विजेता एवं ख़ुशी पाण्डेय को उपविजेता, शार्क टैंक मे आईटीएम के शुभम लाल को विजेता एवं आईटीएम के अनुराग  राठौर को उपविजेता,फुटबॉल मे एमएमएमयूटी रेड की टीम को विजेता एवं एमएमएमयूटी ब्लू को उपविजेता, खो -खो महिला मे आईटीएम की टीम विजेता एवं सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम उपविजेता, खो-खो पुरुष वर्ग मे टीएन मेमोरियल विजेता एवं आईटीएम गीडा की टीम को उपविजेता का पुरस्कार मिला |
    सांस्कृतिक संध्या मे मुख्य आकर्षण का केंद्र मुंबई की मशहूर डीजे "मिस्सी के" रही |"डीजे मिस्सी के " के द्वारा प्रस्तुत किए गए धुनों पर छात्र -छात्राओं  जमकर झूमें और आनंद उठाये|
    कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह मे मुख्य अतिथि, प्रबंधतंत्र, शिक्षकगण एवं सभी छात्र -छात्राओं को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया |
     इस अवसर पर  संस्थान के फार्मेसी के निदेशक डॉ पी डी पंडा, डॉ एस के पाण्डेय कुलसचिव ,डॉ खालिद हसन, डॉ अलका, डॉ नवेदिता लाल, दीप्ति ओझा, के एन प्रसाद उप कुलसचिव, डॉ मनोज कुमार  मिश्रा,मृणांक पाण्डेय,शालिनी सिंह, प्रदीप  चौधरी, विद्युन सिंह,मनीष दीपशिखा सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित  रहे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728