Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्री शतचंडी महा यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा



    पिपरौली कस्बे में  प्राचीन मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर पर होगा यज्ञ। 


    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। पिपरौली कस्बे में श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए शनिवार को ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा  पिपरौली कस्बे से निकलकर झुंगिया ,गीडा होते हुए कालेसर राप्ती नदी के तट पर पहुंची और जल भरकर  वापस मंदिर स्थल तक आई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं ,बुजुर्ग व नौजवान हर्षोल्लास के साथ जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। श्रीराम महा यज्ञ का प्रारंभ सोमवार को ही कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दिन में और रात में रासलीला का कार्यक्रम होगा। प्रतिदिन
     सायंकाल कथावाचक मधुसूदनाचार्य के द्वारा देवी भागवत सांय 4 बजे से 8 बजे तक  तथा रात्रि  में 8 बजे से 11 बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा।समापन 10 तारीख को विशाल भंडारे के साथ होगा।जुलुश में ब्लॉक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,देवीशरण लाल, राजाराम,संतोष निगम,हिमांशु जैसवाल,ज्वाला निगम,आदर्श ,विजय,मुकेश सिंह,भोलू सिंह,सूरज निगम,कमलेश निगम,विनोद निगम,घुरहू प्रसाद सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728