Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रूसेला बीमारी टीकाकरण से ही होगी समाप्त/आर के यादव



     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश -राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत  ब्रुसेलेसिस बीमारी की रोकथाम के लिए  टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुवात राजकीय पशु अस्पताल पिपरौली द्वारा मंगलवार से आरम्भ हुआ। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आर के यादव ने बताया कि यह रोग जीवाणु जनित है, जिसमें पशुओं के गर्भ के तीसरे माह में गर्भपात हो जाता है । संक्रमित पदार्थ या पशु के कच्चा दूध पीने से इस बीमारी का प्रकोप इंसानों के अंदर भी हो जाता है । उन्होंने बताया कि इस बीमारी से पशुओं का  प्रजनन क्षमता कम हो जाती है और पशु बाझपन का शिकार हो जाता है ।  इस बीमारी से बचाव  का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है । चार से छह माह की हो चुकी गाय के बछियों/ भैंस की पडियों को जीवन में एक बार लगाया जाता है । सरकार द्वारा ब्रुसेला का टीकाकार निशुल्क लगाया जा रहा है ।एक माह तक ब्लॉक के सभी गावों में पशुकर्मी जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेंगे।पहले दिन जंगलरानी गांव में कुल 23 टीकाकरण हुआ। टीकाकरण की टीम में डॉक्टर शमीम अहमद अनुचर रामचंद्र दुर्बल प्रसाद व पैरावट उमाशंकर शामिल थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728