Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी आग में सात एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख

    बांसगांव सन्देश ।तरकुलवा। थाना क्षेत्र के दो गांवों में बिजली से लगी आग ने सात एकड़ गेहूं की फसल को जला कर साफ कर दी । मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आगे बुझने के बाद पंहुची । फायर कर्मियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा ।


    मुजहना लाला में मंगलवार की दोपहर में हीरालाल गुप्ता की खेत में बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने गेंहू की कटी फसल की डंठल में गिरते ही आग पकड़ ली । जो हवा के सहारे गांव से पश्चिम व दक्षिण होते हुए मुजहना घाट के तरफ बढ़ने लगी । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया । तब तक आग ने मुजहना घाट के गिरिश मिश्र,उत्तम मिश्र, अरविंद मिश्र,श्री प्रसाद मिश्र, गोपी मद्धेशिया और गुद्दीजोर के अवधेश शुक्ल की गेंहू की कुछ कटी और कुछ खड़ी फसल को जला कर राख कर दिया । सूचना के बाद भी समय से फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पंहुचने से लोगों के मन में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है । मौके पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, कानूनगो शिरोमणी सिंह लेखपाल उपेंद्र प्रजापति और पवन यादव ने आग से क्षति का रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को सौंपा ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728