Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आबादी के बीच कूड़ा घर बनाने पर ग्रामीणों ने किया तहसील परिसर में प्रदर्शन



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।अमटौरा पिपरौली तहसील सहजनवा के ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर समाधान दिवस के प्रभारी अधिकारी महोदय को सूचित किया है कि गाटा संख्या 126 उत्तर से दक्षिण तक फैला है। पीछे सड़क से पश्चिम पटरी पर ग्राम सभा पिपरौली के जलमग्न की स्थिति में नाली बनाकर पानी निकाला जाता है ।ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने सड़क और मकान के बीच सहन छोड़े हुए हैं ।गाटा संख्या 126 बिना पैमाइश बिना जांच के प्रस्ताव प्रधान द्वारा दे दिया गया है ।क्यों कि पीच सड़क से जाने वाली जनता लगभग 95% है अगल बगल हिंदू आबादी है मंदिर है ।पिपरौली में अनर्गल ढंग से कूड़ा फेंका जाएगा जिसका दुर्गंध वहां आने जाने वाले लोगों को झेलना पड़ेगा ।गाटा संख्या 126 में बने बीच से पिपरौली बाजार स्थित विद्यालयों में हजारों बच्चे जाते हैं जो दुर्गंध के कारण प्रदूषण के शिकार हो जाएंगे ।ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने पुनः जांच करने और सड़क पटरी तथा नाली की जमीन का सीमांकन करने के लिए पुनः कार्रवाई करने के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया है ।प्रदर्शन करने वाले इंद्रसेन सिंह श्री बहादुर सिंह रामचंद्र मनोज सिंह ओमप्रकाश सिंह  आदि लोगों ने सम्मिलित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728