Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डुमरी में बना पुष्टाहार प्लांट यूपी में बेहतर सिद्ध होगा-मुख्य विकास अधिकारी



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरी में बना पुष्टाहार प्लान्ट का मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इन्द्रजीत सिंह ने एक अप्रैल 2022 शुक्रवार को पहुंचकर जायजा के दौरान कहा कि हफ्ते भर में इस प्लान्ट को चालू कर फूल पत्ती को लगाकर सुसज्जित कर दिया जाएगा।
    बताते चलें कि पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरी में बने सद्भावना प्रेरणा महिला उद्योग द्वारा पुष्टाहार प्लान्ट का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान समूह की महिलाओ ने सीडीओ को बताया कि पाली,जंगल कौड़ियां और कैम्पियरगंज ब्लाक के समूह की तीन सौ महिलाओं ने नब्बे लाख रुपए की लागत अब तक लगा चुकीं हैं। प्लान्ट भवन अट्ठारह हजार रूपए प्रतिमाह किराए पर पर है। जिसे बिजली सप्लाई न मिलने पर चालू नहीं हो पाया है, बिजली न रहने पर समूह की महिलाओ ने प्लान्ट को चलाने के लिए ट्रान्सफारमर लगाने के साथ ही एक बड़े जनरेटर और सुरक्षा के दृष्टि से गेट पर एक सिक्योरिटी गार्ड की सीडीओ से मांग किया। वहीं सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारी से सम्पर्क दो दिन में ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली सप्लाई  को दो दिन के अन्दर देने को सख्त आदेश दिया तथा प्लान्ट को हफ्ते भर में चालू होने के साथ ही कहा कि यह प्लान्ट यूपी के बेहतर प्लान्टों में होगा । मुख्य विकास अधिकारी को समूह की महिलाओ ने बताया कि इस प्लान्ट में मूंगदाल, खिचड़ी,आटा से बना हलवा,आटा से बनी बर्फी आदि उर्जा युक्त आहार तैयार किया जाएगा। सभी महिलाएं   शिफ्ट वाइज आठ-आठ घंटे डे नाइट ड्यूटी करेंगी। तैयार हुआ प्रोडक्ट को पाली,जंगल कौड़ियां, और कैम्पियरगंज ब्लाक में सप्लाई होगी। इस दौरान बीडीओ पाली बृजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान बृजेश कुमार यादव, सचिव धनेन्द्र प्रताप सिंह, हेमन्त कुमार सिंह, जेई अनिल कुमार समूह के जिला प्रबन्धन सचिन, ब्लाक प्रबन्धन पवन पाण्डेय,पवन यादव, समूह की महिलाओ में माल्ती देवी, गीता,विजय लक्ष्मी, स्नेहलता, चम्पा,तारामती, गंगोत्री, प्रेमलता रामावती,सरवो देवी शेषमती, गिरिजा देवी आदि मौजूद रहीं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728