Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दबंगों ने ग्राम प्रधान से किया बवाल दी धमकी प्रधान ने थाने मे लगाई न्याय की गुहार





    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। सहजनवा थाना अंतर्गत महराबरी गांव का हैं जहा के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने सहजनवा थाने में थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर जान बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने अपने गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर आरोप लगाया है कि दिनांक 12:/04/ 2022 समय करीब 7:00 बजे सुबह मैं अपने साथ दो लेबर कुमार चंद तथा राम अजोर को लेकर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में हो रहे बाउंड्री वाल के काम के सिलसिले में ईट की तराई करने गया हुआ था। तभी अचानक मोहम्मदपुर के  निवासी गोलबंद होकर जिनका नाम असलम पुत्र मुमताज व आफताब है तथा मुकीद पुत्र गण असलम हाथ में लाठी डंडा  इत्यादि से लैस होकरआए और भद्दी भद्दी गाली व जातिसूचक शब्द चमार का कर दौड़ा लिए और जान से मारने की धमकी दी है ।पीड़ित प्रधान का कहना है  की इनके द्वारा गांव के विकास  कार्यों में बाधा डाला गया और मुझे  प्रताड़ित किया गया। पीड़ित प्रधान का यह भी कहना है कि हमारे ग्राम सभा में तहसीलदार सहजनवा द्वारा विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गए थे उसके बाद सरकारी निर्देश पर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है ।प्रधान  मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य करा रहे हैं प्रधान  को कई बार जान से मारने की धमकी भी दिया गया है इसकी शिकायत उन्होंने इससे पूर्व भी कई बार थाने में की गई हैं ।प्रधान ने यह भी बताया कि जहां बाउंड्री वाल का काम चल रहा है वहां पर कई लोगों द्वारा सरकारी जमीन में अवैध कब्जा किए हुए थे जो एसडीएम और तहसीलदार  सहजनवा के द्वारा हटाया गया था। जिसकी वजह से दूसरे किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं थी । इन्हीं लोगों को आपत्ति थी, जिसकी वजह से यह लोग आज हमें   मारने के लिए हथियार से लैस होकर के आए थे। इसलिए मैं थाना सहजनवा के थानाध्यक्ष से अपनी जान की हिफाजत के लिए लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र दे रहा हूं इसी मामले पर थाना सहजनवा के एसएचओ ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लिखित तहरीर दी गई है मौके पर थाना सहजनवा की पुलिस जाकर के मामले की जांच कर रही है जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728