Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान को मारी गोली,



     घायल का इलाज चल रहा है मेडिकल कॉलेज

    गोलाबाजार गोरखपुर 1 अप्रैल।


    गोला थाना क्षेत्र के ग्रामबेलपार में बीती रात खेत में   फसल की रखवाली कर रहे किसान को बाइक सवार बदमाशों ने उसे जगा कर गोली मार दिया। गोली किसान के पेट में लगी। आनन-फानन परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल गोरखपुर लेकर चले गए। जहां उनकी स्थिति ठीक न देख कर  इलाजके लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां वह जीवन मृत्यु के बीच मे संघर्ष कर रहे है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है। सूचना पाकर गोला सी ओ व कोतवाल घटना स्थल पर पहुच के मौके की जांच पड़ताल कर रहे है ।वैसे घटना का मुकदमा गोला थाने पर धारा 307 आई पी सी में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर कार्यवाही पुलिस शुरू कर दिया है।

         

    प्राप्त बिबरण के अनुसार बेलपार निवासी   65 वर्षीय रामनगीना मौर्य गुरुवार की देर रात सड़क के बगल में स्थित अपने खेत में कंबाइन से कटी फसल की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो लोग आ गए। वे मुंह बांधे हुए थे। उन लोगों ने उनसे हाटा जाने का रास्ता पूछा और आगे चले गए। कुछ दूर जाने के बाद पुनः वापस आए और उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके पेट में लगी है। रात में ही उनके परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए।जहां स्थित ठीक न देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहा उनका इलाज चल रहा है।।सूत्रों के अनुसार पेट मे फंसी गोली निकल गयी है लेकिन उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना के कारण के बारे में परिवार के लोग कुछ बता नहीं पा रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि लिखिततहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत  हो रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728