Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बच्चे देश के भविष्य - वेद प्रकाश





    नेक्सक्स पब्लिक स्कूल का  वार्षिकोत्सव समारोह धूम - धाम से मनाया गया।

    भर्रोह गोलाबाजार गोरखपुर 25 अप्रैल


    गोला विकास खंड के नेक्सस  पब्लिक स्कूल मदरिया  का  वार्षिकोत्सव समारोह रविवार की शाम धूम -धाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी ।जिसमे सरस्वती बंदना,स्वागत गीत,युगल गीत,देशभक्ति गीत, नाटक एकता, हास्य व्यंग,कौवाली, डांडिया गीत, बेटी बचाओ गीत,भोजपुरी एकांकी, समूह गान, हनुमान चलीसा पर झांकी आदि की मनमोहक प्रस्तुति रही। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिल्लूपार के  विधायक राजेश त्रिपाठी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिशु के निर्माण की जिम्मेदारी जितनी विद्यालय की है उससे अधिक जिम्मेदारी माता - पिता की भी है अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षक भी बच्चो को मनोयोग से उन्हे शिक्षा दें क्योंकि बच्चे ही देश के कर्णधार है। 

    विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोला कुसुमावती देवी ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ - साथ संस्कार भी शिक्षक प्रदान करें क्योंकि उच्च संस्कार से सभ्य समाज का निर्माण होता है।

    अध्यक्षता करते हुए सिद्ध पीठ मदरिया के उत्तराधिकारी श्रीश दास ने कहा कि अशिक्षा अभिशाप है हर व्यक्ति को यह निर्णय लेना होगा कि भारत की निरक्षरता से मुक्ति दिलानी है जिससे प्रत्येक नागरिक राष्ट्र की मुख्य धारा में आ से। 

    इसके पूर्व कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव पांडेय, जिला पंचायत सदस्य बालचंद सोनकर, दुर्गेश मिश्र, ग्राम प्रधान महेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया।

    संचालन शिक्षक वसंत क्षेत्री एवम् वाशु मौर्य ने किया। अंत में विद्यालय के निदेशक डा. विजय प्रताप सिंह  एवम् प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह ने  सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरुण मिश्र, अमित यादव, अश्वनी कुमार, रागिनी यादव, विद्याधर सिंह, संदीप यादव, रागिनी शुक्ला,नीलम यादव,गुड्डी यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728