Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फर्जी भुगतान की होगी वसूली



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा ब्लाक के रामपुर गडथौली ने जांच टीम ने ₹3 .22 का फर्जी भुगतान ग्राम सचिव सहित दो अन्य लोगों से की बराबर वसूली की सिफारिश ।सहजनवा ब्लाक के वीडीओ के निर्देश पर रामपुर गडथौली में फर्जी भुगतान की शिकायत की ।जांच के लिए टीम गठित की गई थी ।टीम ने ₹3 .22 का फर्जी भुगतान पकड़ा और बुधवार को वीडीओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रामपुर गडथौली निवासी राम आशीष ने वीडीओ को शिकायती पत्र देकर कहा था कि मेरे ग्राम सभा में वर्तमान प्रधान द्वारा बिना कार्य के भुगतान किया गया है ।इसके बाद वीडीओ ने लघु सिंचाई जेईअजय कुमार तथा ग्रामीण अभियंत्रण जेई आदित्य प्रकाश की 2 सदस्यीय टीम गठित कर दी। टीम ने मौके पर जाकर सभी कार्यों की जांच की। जिसमें 2 कार्य ठीक पाए गए बाकी पांच कार्य पर करीब ₹3.22फर्जी भुगतान लिया गया है ।फर्जी भुगतान की वसूली के लिए ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ग्राम सचिव गौरी सिंह तथा तकनीकी सहायक रीजवी  प्रत्येक से बराबर वसूली की सिफारिश की है इस बारे में जांच कर्ता जेई लघु सिंचाई अजय कुमार ने कहा कि पूर्व में जांच की तिथि समय तीनों जिम्मेदारों को बता दिया गया था लेकिन तीनों लोग जांच के समय नहीं पहुंचे ।लेकिन मौके पर शिकायतकर्ता सहित गांव के दो अन्य सदस्य मौजूद रहे फर्जी भुगतान की वसूली की सिफारिश की गई ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728