Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रभु श्री राम की झांकी निकाली गई



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।विकास खंड पाली  के घघसरा बाजार में शनिवार की शाम पांच बजे नवरात्र के प्रथम दिन  
    पुरूषोत्तम श्री राम की झांकी निकाली गयी । जिसमें भारी संख्या में जनता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

     यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर घघसरा बाजार से किया गया । वहां से हुए स्टेट बैंक चौराहा,  ठर्रपार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,   रिठुवाखोर-नचनी मार्ग से पुनः होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची । यात्रा के बीचों-बीच में लोगों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के साथ माता सीता और उनके भक्त हनुमान जी का  जय घोष किया जा रहा था । यात्रा का पूरा परिवार क्षेत्र जहां  भगवा रंग से सराबोर था, वहीं जनमानस भी जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान  था ।
    कार्यक्रम का संचालन सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल तथा पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता राम बचन चौरसिया ने किया । अपने संबोधन में लोगों ने कहा कि राम भारत वर्ष की आत्मा है और लोगों के दिल में रहते है । राम के बगैर भारतवर्ष की कल्पना नहीं की जा सकती । जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल राम ही राम की चर्चा होती है । उक्त अवसर पर रामबचन चौरसिया के अतिरिक्त- भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, शिवचरण प्रसाद, शिव राम कृष्ण सिंह, आचार्य ललन सिंह, ध्रुवा चंद्र गौड़, व्यवसाय कृष्ण मोहन प्रसाद, रमेश मद्धेशिया, राम जनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,  राकेश प्रसाद रामजनक मौर्य, अंशू तिवारी, देवानन्द शुक्ल, पंकज मिश्रा, विजय मिश्र, रामानुज पाण्डेय,रमेश चन्द्र, जोखन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728