Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

    गोरखपुरl
    सेंट जोसेफ फार वूमेन कॉलेज सिविल लाइन गोरखपुर के बीएड विभाग में भारत स्काउट्स और गाइड्स जनपद गोरखपुर के तत्वाधान में प्रशिक्षु छात्र अध्यापिकाओं का अनिवार्य पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम स्काउट गाइड प्रार्थना कार्यक्रम शुरू हुआl
     इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ फादर रोजर आगस्टिन को जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने गले में स्कार्फ वागेल पहनाकर स्वागत किया ।  शिविर के प्रथम दिन b.Ed विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति दुबे ने स्काउट ध्वज फहराकर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था प्रतिभावान बच्चों को निखारने का सुअवसर प्रदान करती साथ ही छात्रों के अंदर खेल खेल में सीखने की विधा में पारंगत बनाने का प्रयास करती है अतः पठन-पाठन के साथ छात्रों में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का व्यवहारिक ज्ञान समय की lप्रशिक्षिका किरन देवी ने अतिथियों का स्काउट गाइड परंपरा के अनुसार ताली,सिंहनाद, सैल्यूट के माध्यम से जोरदार अभिवादन किया ।
             शिविर के प्रथम दिन छात्राओं को प्रशिक्षकों ने ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत और टोली विधि विषयों की जानकारी प्रदान की  अवसर पर कालेज के प्रवक्ता अमर सिंह, राजीव मिश्रा, पवन मिश्रा, महिमा त्रिपाठी की उपस्थिति रही ।
            
                        

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728