Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल द्वारा दो अंगीकृत विद्यालयों के बच्चों द्वारा विशाल रैली का हुआ आयोजन





    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आइंजीएल ने अपने दोनों अंगीकृत विद्यालयों पर जिले कि सबसे बड़ी रैली का किया आयोजन, पुलिस अधीक्षक यातयात, उप जिलाधिकारी सहजनवा, सिविल जज ,खण्ड शिक्षाधिकारी, व आइजीएल के बिजनेस हेड के कुशल मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुई। आज                           इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के व्यापार प्रमुख एव उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस के शुक्ल ने पीएम मोदी व सीएम योगी के सर्वशिक्षा अभियान  के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान के माध्यम से आज पिपरौली माध्यमिक विद्यालय एव जुड़ियांन प्राइमरी इंग्लिश स्कूल में विशाल रैली का आयोजन करा कर इतिहास रच दिया ।इस रैली के माध्यम से बिजनेस हेड शुक्ल ने आमजनमानस को बेहद सरल शब्दों में संदेश दिया कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए इस पवित्र मन से इस रैली का आयोजन भी किया गया था तथा जनपद के पुलिस अधीक्षक यातयात डॉ एम पी सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि आइंजीएल द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार के प्रति किये जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ किया और बताया कि कंपनी द्वारा पूरे जिले में सरकार की प्रत्येक योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु सराहनीय योगदान दिया जाता है ,और आइजीएल के बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल  को अंगवस्त्रम से सम्मानित कर कहा कि इन्हें अंगवस्त्र देकर हम सब खुद को गौरवान्वित महससू कर रहे है ,तथा अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक यातायात ने सीधे बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें निर्भीक होकर अपने अध्ययन के प्रति प्रेरित कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए बड़ी ऊंचाई हासिल करने गुर भी बताए और किसी भी विप्पति या असमाजिक तत्वों से बिना डरे बिना रुके कार्य करने की अपील किया। विशेष अतिथि जनपद न्यायालय के जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के सचिव सिविल जज श्री देवेंद्र कुमार जी ने रैली को सम्बोधित कर न्यायपालिका के तरफ से हर सम्भव मदद की बात कही।और जनपद न्यायाधीश के द्वारा दिए संदेश को दिया , इसके साथ ही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का मूलभूत अधिकार है यदि इन अधिकारों का हनन होता है तो आप हमें सूचित करें हम आपकी सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे, दूसरे विशेष अतिथि उपजिलाधिकारी सहजनवा श्री सुरेश राय जी ने देवेंद्र कुमार जी को साल भेंट करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा बेहतर कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को स्कूल भेजने व पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए वहां के उपस्थित स्थानीय प्रधान जी को विद्यालय में शौचालय को ठीक करवाने व आरओ प्लान्ट के लिए  अपेक्षा किया । और स्कूल प्रशाशन को आइजीएल के बिजनेस हेड एस शुक्ल की तरफ से दिए गए  सहयोगों की जमकर तारीफ किया और कहा कि कंपनी गीडा के अन्य इकाइयों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। तीसरे विशेष अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री ओझा जी ने भी कंपनी के बिज़नेस हेड द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे योगदान की काफी सराहना किया और तथा बच्चों को अपने जीवन मे अनुशासन को आत्मसात करने की बाते कही। कार्यक्रम में उपस्थित गीडा थानाध्यक्ष श्री राहुल कुमार जी ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि बिना डरे बिना किसी संकोच के कभी किसी भी परिस्थितियों में हमारी जरूरत पड़े तो सहयाता हेतू फौरन काल करे पुलिस आपकी मित्र बनकर कार्य करेगी।समारोह में शामिल सभी संम्मानित नागरिकों,पुलिस टीम, अध्यापकों का स्वागत करते हुए आइजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल जी ने  बच्चों से भारत माता के नारे का सम्बोधन  की शुरुआत की ,,और अपने सम्बोधन में श्री शुक्ल ने शिक्षा की बारीकीयो व शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए पूछा कि क्यों 6 से 14 वर्ष के बच्चों को ही इसमे शामिल किया गया जब सभा से आवाज नही आई तो बताया कि यह उम्र कच्चे घड़े जैसी होती है और इस उम्र में बच्चों के बेसिक बुनियादों का निर्माण होता है और एक शसक्त बुनियाद पर एक मजबूत इमारत लिखी जा सकती है और यह नियम प्राइवेट स्कूलों में भी लागू है, यदि कोई इस विधि को नही मानता है तो उसकी शिकायत उचित फोरम पर किया जाए। और इसके साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अपील किया कि सभी लोग बच्चों से मित्रवत व आत्मीय रिश्तों के साथ शिक्षा प्रदान करें क्योंकि यह एक पुनीत कार्य है और ईश्वर ने यह कार्य करने हेतु आप सभी को चुना है और ईश्वर से भी बड़ी उपाधी आप लोगो को इसीलिए भारत देश मे दिया जाता है। तथा सभी शिक्षाकाओं को समाज मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आवाह्न करते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर जी के सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब कहते थे कि जरूरत पड़े तो बच्चों की शिक्षा के लिए खाने की थाली बेंच दें खाना हाथ पर ही खाएं किन्तु बच्चों को शिक्षा से वंचित न होने दें।और विद्यालय का इतिहास बताते हुए कहा कि इस पिपरौली माध्यमिक विद्यालय से फिराक गोरखपुरी  व पूर्व मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह जैसे कि होनहार छात्र निकले जो न केवल प्रदेश में बल्कि देश व दुनिया मे गोरखपुर की पहचान बने है तथा इन लोगों से प्रेरणा लेते हुए हम सबको वर्तमान शिक्षा की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नवोन्मेषी विचारधारा के साथ आगे बढ़ते हुए निरन्तर नए नए कीर्तिमान स्थापित करने का महासंकल्प लेने का वक्त है। रैली पिपरौली बाजार के गलियारों से होते हुए  विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई।ततपश्चात अतिथि गण वहीं से आइंजीएल द्वारा अंगीकृत विद्यालय जुड़ियांन पहुंच कर विद्यालय परिसर में समस्त शिक्षाकाओं के साथ बच्चों के अभिमुख झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान को प्रारम्भ किया।उपरोक्त दोनों समारोह का सफल संचालन प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया तथा वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी आत्मानन्द ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह में उपस्थित अध्यापकों के नाम, सुमन मनी त्रिपाठी, सुरभि जी, प्रीति पाल,कहकशां अंजुम, राममनोहर पांडेय,अशोक यादव ऋतु मल्ल ,सरोज मल्ल,तथा जुड़ियांन से अराधना गुप्ता, अपूर्वा गुप्ता,सरोज,नम्रता, राधा अग्रवाल इत्यादि शामिल थी

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728