Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विधिक सेवा गोष्ठी का हुआ आयोजन




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। गोरखपुर जनपद न्यायधीश श्री तेज प्रताप तिवारी के मार्गदर्शन में सिविल जज देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एवं आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के प्रयासों से न्याय चला जनजन की ओर।
     आज खजनी विकास खण्ड के  सभागार में विधिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ,और  इस आयोजन में मुख्यअतिथि  के रूप में जनपद के सिविल जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवेंद्र कुमार जी द्वितीय व विशिष्ट अतिथि खजनी के थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार सरोज  जी के संग कबीर व कमाल के पावन धरा से प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव थे।कार्यक्रम की शुरुआत आइजीएल के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क  डॉ सुनील कुमार मिश्रा जी ने करते हुए कहा कि  जनपद न्यायधीश एवं आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के प्ररेणा व निर्देश पर आज आइंजीएल ने इस विधिक जागरूकता गोष्ठी में सहभागिता कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, तथा इस आयोजन को जनपयोगी बताया और दूसरी तरफ संविधान द्वारा प्रदान प्रदत शक्तियों का उपयोग  आमजनमानस को कैसे सुलभ हो सके इस पर चर्चा हुई। ,डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिव्यांगों की उपेक्षा,पिछड़ेपन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए न्यायव्यवस्था की सकरात्मक पहल को गोरखपुर के लिए जहां शुभसंकेत बताया वहीं न्यायालय के नियमों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए सुगमता से न्याय पाने के सहज उपायों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्री विनय कुमार सरोज ने आमजन व जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि स्थानीय पुलिस आप सबके लिए हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़ी है,आप सभी निर्भीक होकर किसी भी तरह की परेशानी हो तो एक सेवक के रूप में हम हमेशा खड़े रहेंगे।आज के मुख्यातिथि सिविल जज श्री देवेंद्र कुमार द्वितीय जी ने दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए न्याय प्रणाली के सरलीकरण और इस अधिनियम में समायोजित 21 बीमारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सरकार की न्याय पालिका  द्वारा दिव्यंगजनो को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया और कहा कि न्याय पालिका द्वारा विंकलांग व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता, व न्यायिक सेवा मिलती है, और इनको मिलने वाली पेंशन योजना को भी बताया इसके साथ ही यह भी बताया कि पेंशन में कौन से सम्बंधित दस्तावेज लगते है। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक शिकायत पेटिका लगाई जाए और उसे तहसीलदार के माध्यम से विधिक सेवा के पास दी जाए और विधिक सेवा का तहसील स्तर पर ब्लॉक स्तर पर गठित संगठन के बारे में भी बताया गया।सुर सीआरपीसी के कुछ संबधित धाराओं के बारे में भी अन्य व्यक्तियों को समझाया गया। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने अतिथि परिचय दिया, और आज की  गोष्ठी के मुख्य बिन्दुयो पर भी प्रकाश डाला और जनपद न्यायालय द्वारा इस तरह जन जन के प्रति समर्पण की भी जमकर सराहना किया।कार्यक्रम में  संतकबीरनगर से श्री राजेश कुमार यादव सहित दर्जनों ग्राम प्रधान ,पंचातय सचिव में जागरूक नागरिक  इत्यादि उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728