Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चरगांवा, जंगल कौडिया, सरदारनगर और कौडीराम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

    *7254 मरीजों को मिला सेहत का वरदान*

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चरगांवा, जंगल कौडिया, सरदारनगर और कौडीराम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

    *गोरखपुरl
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चरगांवा, जंगल कौडिया, सरदारनगर और कौडीराम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। इन मेलों में कुल 7254 मरीज देखे गये।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर एके चौधरी समेत संबंधित क्षेत्रीय एसीएमओ ने मेले का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। चरगांवा पीएचसी से संबंधित मेले का शुभारम्भ पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना ने किया। इस मौके पर सीएमओ स्वयं मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय कुशवाहा और एचईओ मनोज कुमार की देखरेख में 1403 मरीज देखे गये। सीएमओ जंगल कौडिया में आयोजित मेले में भी पहुंचे जहां शुभारंभ कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव द्वारा हुआ और कुल 1234 मरीज देखे गये। सरदारनगर में चेयरमैन जेपी गुप्ता ने मेले का उद्घाटन किया जहां कुल 2803 मरीज देखे गये। कौडीराम में ब्लाक प्रमुख नीता सिंह ने मेले का उद्घाटन किया और वहां 1814 मरीज देखे गये। रिपोर्टिंग व समन्वय की जिम्मेदारी जिला स्तर से डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने निभायी।

    सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध है। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल रही हैं। 

    सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। 

     *अभी यहां लगेंगे मेले*

    उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को भटहट, ब्रह्मपुर, सहजनवां में, 20 को कैंपियरगंज, बांसगांव व गगहा में, 21 को पिपराईच, बेलघाट व पाली में, 22 को खोराबार, डेरवा व पिपरौली में तथा 23 अप्रैल को गोला, उरूवा व खजनी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग विभाग और आयुष्मान भारत योजना के स्टाल लगाए जा रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728