Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला उपनगर में गंगा यमुनी तहजीब का पेश हुए मिशाल





    सोशल रिफ़ार्मर सोसायटी बैनर तले अग्निपीड़ित कसौधन परिवार को मुसलमानों ने दिया एक लाख की मदद


    गोलाबाजार गोरखपुर 14 अप्रैल।सदियों से एक साथ रह रहे फिराक गोरखपुरी की धरती पर दरिया ए घाघरा के साहिल पर बसे क़स्बा गोला बाज़ार के हिन्दू-मुस्लिम ने एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की जोरदार मिसाल पेश की है। उपनगर के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक लाख का चेक सोशल रिफ़ार्मर सोसायटी बैनर तले अग्निपीड़ित कसौधन परिवार के घर पहुचकर परिजनों को सौपा।

    बताते चले कि बीते आठ अप्रैल की तड़के सुबह गोला उपनगर के मुख्य बाज़ार में स्थित कमलेश कशौधन और इनके भाईयों की इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में  शार्क सर्किट से भीषण आग  लग गयी थी।काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू मिला।लेकिन तीनो परिवार की दुकानों सहित घर गृहस्ती के सारे समान जलकर खाक हो गया।साथ ही 7 बर्षीय होनहार बालक रुद्राक्ष भी आग के हवाले हो गया।इस घटना से पूरा कस्बा ही नही क्षेत्र के लोग भी मर्माहत हुए। मुसलमानों ने सोशल रिफार्मर सोसाइटी के बैनर तले  100000 एक लाख रुपये की सहायता राशि पीड़ित कसौधन परिवार को दिया और आग में जान गंवाने वाले रूद्रांश कशौधन के माँ-बाप को तसल्ली और सब्र के अल्फ़ाज़ कहें । मौके पर मौजूद रहे डाक्टर अनिल तिवारी जी ने कहा कि गोला के रोजेदार मुसलमानों के रोजे ने कशौधन परिवार को बचा लिया । इस मदद की सराहना पूरे क्षेत्र वासियो द्वारा किया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728