Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीओ गोरखनाथ ने पैदल गस्त कर आमजनमानस में करवाया पुलिस की मौजूदगी का अहसास



    *गोरखपुर*/रामनवमी और रमजान पर्व की शुरुआत आज से शुरू हो रही है आमजनमानस को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का अहसास बना रहे शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के बीच सभी लोग पर्व को मनाए और अराजकतत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटे इसके लिए एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश और एसपी सिटी सोनम कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/ अपराध रत्नेश सिंह ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर, जागेशरपासी चौराहा, ज़ाहिदाबाद, गोरखनाथ, रसूलपुर, पुराना गोरखपुर, आदि मोहल्लों में पुलिस के जवानों के साथ पैदल गस्त किया पैदल गस्त के दौरान सीओ गोरखनाथ ने दर्जनों दुकानदारों से बातचीत भी किया उन्होंने दुकानदारों से कहाँ की आप लोग बिना डरे अपनी दुकानों को चलाया किसी भी तरह की अगर कोई परेशानी होती है तो फौरन पुलिस से संपर्क करे पुलिस  आपके साथ है सीओ गोरखनाथ ने अलग अलग मोहल्ले के लोगो से भी रुक रुक कर बातचीत किया और सभी लोगो को  भरोसा दिलाया कि आप लोग रामनवमी और रमजान पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए पुलिस की निगाहें हर व्यक्ति पर है गोरखनाथ थाने की पुलिस हर एक इलाके में 24 घंटे गस्त करती रहेगी किसी को भी डरने या घबराने की ज़रूरत नही है पुलिस आपकी सेवा में हर वक्त मौजूद है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728