Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नौ दिवसीय श्री श्री हनुमन्त रुद्रमहायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ




    विशुनपुरा के हनुमान मन्दिर पर हो रहा आयोजन

    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। ब्रह्मपुर ब्लॉक के विशुनपुरा के कटान स्थल पर स्थित हनुमान मन्दिर पर रविवार से श्री श्री हनुमन्त रुद्रमहायज्ञ का आयोजन हो रहा है। रविवार को 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा  निकाला गया। मन्दिर के पुजारी हरिओम महराज ने कन्याओं को तिलक लगा कर स्वागत किया। कलश यात्रा हनुमान मन्दिर से दीवा सिलहटा पकरडीहा रानापार विशुनपुरा बाजार से होते हुये भौरही गोर्रा नदी तट पर पहुँची। वहाँ कन्याओं ने कलश में जल भरा। घाट पर सभी कन्याओं का पूजन पण्डित मंगल मिश्र ने मन्त्रोच्चार के साथ किया। जय श्रीराम जय बजरंगबली के जयकारों और फरूवाही नाचते हुए मन्दिर पहुँच कर सभी ने कलश को स्थापित किया। सभी को प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण हुआ। इस दौरान सुजीत निषाद लाला वर्मा ग्राम प्रधान मंदीप निषाद शिवशंकर निषाद सुनील निषाद जयनाथ पासवान कालीचरण जायसवाल व समस्त ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  मंदिर के पुजारी हरिओम महराज ने बताया कि अयोध्या से पधारे कलाकारों व संतो द्वारा रामलीला का कार्यक्रम 7 अप्रैल 2022 से शुरू होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728