Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दिव्य कला शक्ति, कल्चरल प्रोग्राम के सूत्रधार होंगे। राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज कुमार शुक्ला

    प्रयागराज । दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार। सामाजिक और सांस्कृतिक के साथ-साथ जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में दिव्‍यांगजनों के अधिकारों, गरिमा, कौशल और प्रतिभा के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है।
        दिव्य कला शक्ति एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसे दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए संकल्पित किया गया। दिव्‍यांगजन, समाज का एक अभिन्न अंग हैं और उनके पास अद्वितीय कौशल और क्षमताएं हैं जो आपकी और मेरी तरह समान रूप से योगदान कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने उन्हें प्‍यार से 'दिव्यांगजन' की संज्ञा दी है।
       दिव्‍यांगजनों हेतु ऐसा पहला दिव्य कला शक्ति : दिव्‍यांगता में क्षमता का दर्शन कार्यक्रम 18 अप्रैल 2019 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, इसके बाद 29 जुलाई 2019 को संसद पुस्तकालय में भारत के माननीय राष्‍ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, संसद सदस्यों, अन्य गणमान्य व्यक्तिों और आमंत्रितगणों की उपस्थिति में दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      दिव्यांगजनों के उत्साह और प्रतिभा को देखते हुए, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम को क्षेत्रवार आयोजित करने की योजना बनाई तथा चेन्नई और ईटानगर में दक्षिणी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों हेतु दिव्‍य कला शक्ति का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
     ‘मुंबई’ पश्चिमी क्षेत्र में दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम की गर्व से मेजबानी करने मे लगा है। जोकि 27-04-2022 को नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली, मुंबई-18 समय: शाम 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक संचालन किया जाएगा। दिव्य कला शक्ति, पश्चिमी क्षेत्र में मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा तथा दमन और दीव के दिव्यांगजन कलाकारों की प्रतिभा दिखाने के लिए एक विस्तृत मंच प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो लोग कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। श्रीमती, रीना शाह मुंबई से एवं राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी, स्पेशल एजुकेटर, श्री पंकज कुमार शुक्ला जोकि प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हैं एवं मास्टर ऑफ स्पेशल एजुकेशन, ए.वाई.जे.एन.आई.एस.एच.डी.(डी) मुंबई के छात्र है।
      इस सांस्कृतिक संध्या में,  मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्‍यपाल, महाराष्‍ट्र श्री भगत सिंह कोश्यारी जी,  सम्‍माननीय अतिथि और दिव्यांगजनों के प्रति अग्रणी एवं कर्मठ हमारे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी, श्रीमती अंजली भावड़ा जी, सचिव डीईपीडब्ल्यूडी, श्री धनंजय मुंडे, माननीय मंत्री, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता, महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, सामाजिक कल्याण विभाग, महाराष्ट्र के सचिव , आमंत्रितगणों के आने की सूचना ने इस शानदार सभागार के माहौल को काफी बढ़ा दिया है।
      आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आज शाम का संपूर्ण कार्यक्रम आत्म निर्भर भारत की थीम पर बनाया गया है।
         मुख्य अतिथि, माननीय राज्यपाल, महाराष्‍ट्र श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्रीमती अंजली भावड़ा जी, सचिव, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग से।
    श्री राजीव शर्मा जी, संयुक्त सचिव, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग, श्री किशोर बी. सुरवड़े जी, उप महानिदेशक, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग और डॉ अरुण बानिक जी, निदेशक, अली यावर जंग राष्‍ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्‍यांगजन संस्‍थान से एवं कल्चरल कमेटी की  इंचार्ज, डॉक्टर सुनी मैथ्यू ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम  से उनमें छिपी हुई प्रतिभा सामने निकल कर आएगी। जिससे हमें अत्यंत प्रेरणा एवं समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस कार्यक्र मे दिव्य प्रतिभाएं भाग ले रही हैं और बहुत ही मनोरम एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम में कुछ प्रतिभाएं हैं जो व्हीलचेयर पर डांस करेंगे (चक दे इंडिया) गाने पर।  प्रियंका गोवेकर(समाजसेविका, बास्केटबाल),सुरेंद्र कासारे (अंतराष्टीय क्रिकेटर, राष्ट्रीय रग्बी, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी),रमेश गंगानी (राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी, समुद्रीय तैराक, पर्वतारोही)
    पंकज कुमार शुक्ला (राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी),रमेश मिश्रा (भारत्तोलन), कल्चरल कमेटी की सदस्य पूनम मात्रे, वैशाली गाडगे, डॉ.अशावरी शिंदे, प्रांजली, दीपाली मोरे, पूनम टेकचंदानी आदि प्रोग्राम का अवलोकन कर रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728